महाराष्ट्र: ठाणे में आठ साल का बच्चा लिफ्ट में फंसा, काफी मशक्कत के बाद निकाला गया

महाराष्ट्र के ठाणे शहर में एक रिहायशी इमारत में आठ वर्षीय एक बच्चे का पैर लिफ्ट के दरवाजे में फंस गया, जिससे वह घायल हो गया. हालांकि बच्चे को बाद में निकाल लिया गया

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credtis File )

मुंबई: महाराष्ट्र के ठाणे शहर (Thane) में एक रिहायशी इमारत में आठ वर्षीय एक बच्चे का पैर लिफ्ट (Lift) के दरवाजे में फंस गया, जिससे वह घायल हो गया. हालांकि बच्चे को बाद में निकाल लिया गया. क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ (Regional Disaster Management Cell) के प्रमुख संतोष कदम (Santosh Kadam) ने मंगलवार को बताया कि दमकल विभाग के एक दस्ते ने लिफ्ट के दरवाजे में फंसा बच्चे का पैर निकाला. फिर बच्चे को अस्पताल ले जाया गया. उन्होंने बताया कि घटना ईस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे में स्थित एक इमारत में हुई। सोमवार की शाम को वेद येवले दूसरे बच्चों के खाथ खेल कर घर वापस लौट रहा था.

उसने स्केटिंग शूज पहने हुए थे। जैसे ही वह लिफ्ट में घुसा, उसका एक पैर लिफ्ट के दरवाजों के बीच में फंस गया। लिफ्ट उस वक्त दूसरे तल पर थी. बच्चे ने तत्काल अलार्म बजा दिया जिससे कुछ लोगों ने फौरन लिफ्ट रोक दी और दमकल विभाग को इसकी जानकारी दी. यह भी पढ़े  पंजाब : बोरवेल में 40 घंटे से ज्यादा समय से फंसा 2 साल का मासूम बच्चा, बचाव अभियान जारी

बच्चे के बारे में कदम ने बताया कि बचाव दल वहां पुहंचा और उन्होंने आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बच्चे को लिफ्ट से बाहर निकाला। बच्चे के पैर में चोट आई है और उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है.

Share Now

\