Mumbai Water Lakes Update: महाराष्ट्र में जारी बारिश से मुंबई को पानी सप्लाई करने वाली झीलों में जलस्तर तेजी से बढ़ा है. रविवार 13 जुलाई को बीएमसी ने X पर ट्वीट कर यह जानकारी दी. हालांकि, मुंबई में मानसून शुरू होने के बाद से हर दिन बीएमसी यानी बृहनमुंबई नगर पालिका सुबह 6 बजे तक का आंकड़ा जारी कर रही है.
झीलों में 75.16 फीसदी पानी जमा
बीएमसी के अनुसार, मुंबई को पानी सप्लाई करने वाली सातों झीलों में 75.16% पानी जमा हो चुका है. वहीं, 12 जुलाई को सुबह 6 बजे तक इन झीलों में 74.47% पानी जमा था, यानी 24 घंटे में 0.69% पानी जमा हुआ है. हालांकि, महाराष्ट्र में बारिश जारी है, लेकिन पिछले दो-तीन दिनों से बारिश की रफ्तार धीमी पड़ गई है, खासकर उन इलाकों में जहां झीलें स्थित हैं. यह भी पढ़े: Mumbai Water Lakes Update: महाराष्ट्र में बारिश के बीच बड़ी राहत, मुंबई को पानी सप्लाई करने वाली झीलों में 72% से ज्यादा पानी जमा
ये दो झीले ओवर ओवरफ्लो
सात झीलों में मध्य वैतरणा और मोदक झील ओवरफ्लो हो चुकी हैं, जो अब अपने उफान पर बह रही हैं. वहीं, महाराष्ट्र में जारी बारिश के चलते अन्य पांच झीलें भी जल्दी ओवरफ्लो हो सकती हैं, जिससे मुंबई को पूरे साल पानी का संकट समाप्त हो जाएगा.













QuickLY