Maharashtra Road Accident: मुंबई एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसा, बस की ट्रैक्टर से टक्कर के बाद खाई में गिरी, 5 की मौत, 40 से ज्यादा लोग जख्मी- VIDEO
मुंबई एक्सप्रेस हाईवे पर भीषण सड़क हादसा हुआ है. यहां श्रद्धालुओं से भरी बस डोंबिवली के केसर गांव से पंढरपुर जा रही थी. इसी बीस बस की सुबह तड़केट्रैक्टर से टक्कर होने की वजह से खाई में जा गिरी. जिस हादसे में 5 लोगों की मौत हुई है.
Maharashtra Road Accident: मुंबई एक्सप्रेस हाईवे पर भीषण सड़क हादसा हुआ है. यहां श्रद्धालुओं से भरी एक बस डोंबिवली के केसर गांव से पंढरपुर जा रही थी. इसी बीस बस की ट्रैक्टर से टक्कर होने की वजह से खाई में जा गिरी. जिस हादसे में 5 लोगों की मौत हुई और 40 सेज्यादा लोग जख्मी हुए हैं. हादसे के बाद घायलों को MGM अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां पर लोगों का इलाज जारी है.
हादसे की खबर लगते ही मौके पहुंचे नवी मुंबई के डीसीपी विवेक पानसरे ने बताया, "आषाढ़ी एकादशी के अवसर पर लोग एक निजी बस से पंढरपुर जा रहे थे. बस एक ट्रैक्टर से टकरा गई और खाई में गिर गई. हादसे में 42 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि 3 को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों ने पुष्टि की है कि 5 लोगों की मौत हुई. यह भी पढ़े: Maharashtra Road Accident: परभणी में बस पुल से गिरी, 30 यात्री घायल
महाराष्ट्र में भीषण सड़क हादसा:
हादसे में 5 लोगों की मौत:
हादसे के बाद अधिकारियों ने बताया कि मुंबई एक्सप्रेस हाईवे पर आवाजाही करीब तीन घंटे बाधित रही. जिसके बाद बस को क्रेन की मदद से निकाला जा सका. जिसके बाद मुंबई एक्सप्रेस हाईवे पर यातायात फिर से शुरू हो सका.
वहीं हादसे की खबर मिलते ही जिनके परिवार के लोगों की जान गई है. उनके घर में मताम फ़ैल गया है. लोगों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है.