नासिक में Jitendra EV के 40 ई स्कूटर में लगी आग, कंपनी ने की जांच शुरू
पिछले कुछ दिनों से इलेक्ट्रिक वाहनों में आग लगने की खबरें जोड़ पकड़ने लगी हैं.इसी तरह की एक घटना नासिक में भी हुई, जब जितेंद्र इलेक्ट्रिक व्हीकल के कम से कम 40 ई स्कूटरों में आग लग गयी.कंपनी ने इस घटना के जांच के आदेश दे दिये हैं
नई दिल्ली: पिछले कुछ दिनों से इलेक्ट्रिक वाहनों में आग लगने की खबरें जोड़ पकड़ने लगी हैं. इसी तरह की एक घटना नासिक में भी हुई, जब जितेंद्र इलेक्ट्रिक- व्हीकल (Jitendra-Electric Vehicle) के कम से कम 40 ई स्कूटरों में आग लग गयी.कंपनी ने इस घटना के जांच के आदेश दे दिये हैं. सीएनबीसी-टीवी18 की रिपोर्ट के मुताबिक, नासिक में नौ अप्रैल को एक कंटेनर में जितेंद्र इलेक्ट्रिक के कम से कम 40 वाहनों में आग लग गयी. ये वाहन बेंगलुरु ले जाये जा रहे थे. इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ.
ईवी वाहनों में आग लगने की यह कोई पहली घटना नहीं है. पिछले दो सप्ताह में ऐसे पांच मामले सामने आ चुके हैं, जिससे सरकार पर मामले की जांच कराने का दबाव बन गया है. केंद्र सरकार ने गत सप्ताह ही ओला इलेक्ट्रिक और ओकिनावा स्कूटर की तकनीकी टीम से जवाब तलब किया. यह भी पढ़े: Fire In Pune: पुणे के कसूरडी गांव में कार केयर उत्पाद कंपनी में लगी आग, मौके पर दमकल की 6 गाड़ियां मौजूद
ओकिनावा के ई बाइक में आग लगने से तमिलनाडु के वेल्लूर में दो लोगों की मौत हो गयी थी. तमिलनाडु में हैदराबाद की कंपनी प्यूर ईवी के भी ई स्कूटर में आग लग गयी.