मुंबई: महाराष्ट्र के ठाणे में शर्मनाक कर देने वाली घटना घटी है. मुंबई से सटे जिले में 70 साल से अधिक उम्र की दो महिलाओं के साथ रेप करने के आरोप में एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वासिंद पुलिस स्टेशन (Vasind Police Station) के अंतर्गत हुई इस वारदात में 70 साल और 72 साल की दो बुजुर्ग महिलाओं के साथ कथित बलात्कार के मामले में 22 वर्षीय शख्स को गिरफ्तार किया गया है. कांग्रेस विधायक के बेटे सहित पांच के खिलाफ नाबालिग से दुष्कर्म का मामला दर्ज
वासिंद पुलिस थाने के अधिकारी ने आरोपी की पहचान शाहपुर इलाके के निवासी 22 वर्षीय भूषण हिंडोले के तौर पर की है. उन्होंने बताया, ‘‘हिंडोले 20 मार्च को 70 वर्षीय महिला के घर में दाखिल हुआ और उनसे दुष्कर्म किया. इसके बाद वह पड़ोस के घर में दाखिल हुआ और वहां पर 72 वर्षीय महिला के साथ भी दुष्कर्म किया.’’
अधिकारी ने बताया कि पीड़ित महिलाओं द्वारा 23 मार्च को पुलिस से शिकायत किए जाने के बाद रेप सहित अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया. जांच के बाद आरोपी को 25 मार्च को गिरफ्तार कर लिया गया.
Maharashtra | A 22-year-old Bhushan Hindole arrested in connection with alleged rape cases of 2 elderly women aged 70 years & 72 years, in Thane: Vasind Police Station
— ANI (@ANI) March 28, 2022
स्पा में वेश्यावृत्ति का भंडाफोड़
ठाणे शहर में एक स्पा में कथित तौर पर वेश्यावृत्ति का धंधा करने वाले तीन लोगों को हाल ही में पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जबकि दो महिलाओं को बचाया गया है. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गोपनीय सूचना के आधार पर ठाणे अपराध शाखा के मानव तस्करी रोधी प्रकोष्ठ ने बीते गुरुवार को स्पा पर छापेमारी की. गिरफ्तार की गई दो महिलाएं एजेंट का काम करती थीं. बचाई गई महिलाओं को सरकारी आश्रय गृह में रखा गया है.