मुंबई: धारावी में कोरोना संक्रमण के 15 नए मामले दर्ज, पीड़ितों की कुल संख्या बढ़कर 101 हुई
कोरोना के सबसे ज्यादा मामले धारावी में पाए जा रहे हैं. ताजा जानकारी है उसके अनुसार धारावी में आज 15 नए मामले पाए गए है. इस तरफ इस इलाके में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 101 पहुंच गई है.
मुंबई: देश के सभी राज्यों में महाराष्ट्र (Maharashtra) कोरोना वायरस (Coronavirus) से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं. जहां पर प्रतिदिन लोगों के मरने के साथ ही संक्रमण के मामले बढ़ते ही जा रहे है. वहीं राज्य के प्रमुख शहरों में मुंबई का धारावी सबसे ज्यादा प्रभावित है. हालांकि ताजा जानकारी है उसके अनुसार धारावी में आज 15 नए मामले पाए गए है. इस तरफ इस इलाके में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 101 पहुंच गई है. हालांकि बीएमसी इस इलाके को पूरी तरफ से सिल कर दी है. लोगों को बहुत ही जरूतर होने पर ही लोगो को घरों से बाहर निकलने दे रही हैं. नहीं तो सभी को अपने घरों में ही रहने को लेकर हिदायत दी है.
वहीं बृहन्मुंबई म्युनिसिपल कारपोरेशन (बीएमसी) के एक अधिकारी ने बताया कि धारावी के 62 वर्षीय कोविड-19 मरीज की सिओन अस्पताल में मौत हो गई. धारावी में कोरोना वायरस संक्रमण से अभी तक कुल 10 लोगों की मौत हुई है. अधिकारी ने बताया कि माटुंगा मजदूर बस्ती और मुस्लिम नगरांद इंदिरा नगर में तीन-तीन, सोशल नगर में दो, डॉक्टर बालिगा नगर, लक्ष्मी चाल, जनता सोसायटी और सर्वोदय सोसायटी में शुक्रवार को संक्रमण का एक-एक मामला सामने आया है.
बता दें कि महाराष्ट्र में कोरोना से अब तक 194 लोगों की जान जा चुकी हैं. वहीं 3,204 लोग इस महामारी से संक्रमित है. हालांकि इसमें कुछ लोग ठीक भी हुए हैं. लेकिन ठीक होने वालों में वह संख्या बहुत ही कम कम है. हालांकि महाराष्ट्र सरकार की तरफ से लगातार कहा जा रहा है कि संकट का समय जरूर है. लेकिन इस संकट के समय में लोगों को संयम बरतने की जरूरत है.