कोरोना वायरस का असर पूरी दुनिया में है. कई देश कोरोना वायरस से जुझ रहे हैं. इसमें भारत का नाम भी शामिल है. भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 2,76,583 हो गई. इसमें महाराष्ट्र में सबसे अधिक केस हैं. राज्य में बढ़ते COVID-19 के मरीजों को लेकर सरकार कई कदम उठा रही है. जैसे कि लॉकडाउन को आगे बढ़ा दिया है. वहीं लोगों को मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है. गाइडलाइन के माध्यम से हर मुमकिन कोशिश कर रही है कि लोग लॉकडाउन के नियमों का पालन करें. लेकिन कुछ लोग इनकी अनदेखी कर रहे हैं. महाराष्ट्र पुलिस की रिपोर्ट के मुताबिक लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने पर 22 मार्च से लेकर अभी तक IPC की धारा 188 के तहत कुल 124369 मामले दर्ज किए गए हैं. पुलिसकर्मियों पर हमले करने के मामलों में 846 आरोपी गिरफ्तार हैं.
बता दें कि महाराष्ट्र में कोरोना वायरस की चपेट में बड़ी संख्या में पुलिस के जवान भी हैं. आंकड़ो पर नजर डालें तो अब तक राज्य में 2,562 पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित हैं. जबकि 34 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं पूरे राज्य में कुल मामलों की संख्या अब 90787 हो गई है जिसमें 42638 ठीक, 44849 सक्रिय मामले है. जबकि 3289 मौतें शामिल हैं. महाराष्ट्र के मुंबई में कोरोना के सबसे अधिक मरीज हैं. आंकड़ो के मुताबिक मुंबई में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 50,878 हो गई है.
ANI का ट्वीट:-
Total 124369 cases have been registered under Section 188 of IPC, since 22nd March till today, for violation of #CoronavirusLockdown norms. 846 accused arrested in cases of assault on policemen: Maharashtra Police pic.twitter.com/dg6eAIQ4oW
— ANI (@ANI) June 10, 2020
कोरोना अब राज्य का सियासी मुद्दा बन गया है. जिसे लेकर विपक्ष और राज्य की सरकार आमने-सामने हैं. विपक्ष कोरोना के बढ़ते मरीजों की संख्या को लेकर लगातार राज्य सरकार पर हमला कर रही है. वहीं राज्य की सरकार अपने बचाव में हर पैर-पैंतरा अपना रही है. वहीं रिपोर्ट के मुताबिक महाराष्ट्र सरकार ने विधानमंडल का मानसून सत्र तीन अगस्त तक टालने का फैसला किया है. यह सत्र पहले 22 जून से शुरू होना था.