महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 24 हजार के पार पहुंचा, 1026 नए केस आए सामने, अब तक 921 की मौत
कोरोना का कहर | प्रतीकात्मक तस्वीर | (Photo Credits: PTI)

मुंबई: देश में कोरोना महामारी (Coronavirus Pandemic) का कहर बढ़ता जा रहा है. भारत में कोरोना से 70 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं वहीं, 2293 से ज्यादा लोगों की अब तक मौत हो चुकी है. इस बीच कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना संक्रमितों का आकंड़ा 24 हजार के पार पहुंच गया है. मंगलवार को महाराष्ट्र में कोरोना के 1026 नए मामले सामने आए और इस दौरान 53 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही महाराष्ट्र में संक्रमितों का कुल आंकड़ा 24,427 पहुंच गया है. महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में अब तक 921 लोगों की मौत हो चुकी है.

मुंबई (Mumbai) में आज कोरोना के 426 नए पॉजिटिव केस आए. इस दौरान 28 लोगों की मौत हुई. यहां कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 14,781 हो गए, मौत का आंकड़ा बढ़कर 556 हो गया है. नगर निगम ग्रेटर मुंबई ने बताया, "आज अस्पतालों से कुल 203 लोगों को छुट्टी दे दी गई, 3313 लोगों को आज तक डिस्चार्ज किया गया. यह भी पढ़ें- पीएम मोदी से बातचीत में बोलें उद्धव ठाकरे, आवश्यक सेवाओं के काम में लगे लोगों की सुविधा के लिए चलाई जाए मुंबई की लोकल ट्रेन. 

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या 24,427 हुई-

मुंबई के स्लम एरिया धारावी (Dharavi) में मंगलवार को कोरोना के 46 नए केस सामने आए. इसी के साथ इलाके में महामारी के मामले बढ़ कर 962 हो गए. धारावी में कोरोना से मरने वालों की संख्या 31 हो गई है. बृहन्मुंबई महानगरपालिका के अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी के अनुसार, ये मामले माटुंगा लेबर कैंप, 90 फीट रोड, 60 फीट रोड, कुम्भरवाड़ा, ट्रांजिट कैंप, क्रॉस रोड, नाइक नगर और धारावी के कुछ अन्य इलाकों में सामने आए हैं.

देश में लॉकडाउन के बीच कोरोना की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है. बीते तकरीबन एक हफ्ते के आंकड़ों को देखें तो हर दिन 3000 से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं. देश में कोरोना पॉजिटिव मामले बढ़कर 70 हजार के पार चले गए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से 12 मई सुबह 8 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना के पॉजिटिव केस 70,756 हो गए हैं.

आंकड़ों के मुतबिक देश में कोरोना के 46,008 एक्टिव केस हैं. देश में अबतक कोरोना के 22,454 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 2,293 लोगों की जान जा चुकी है. बीते 24 घंटे में कोरोना के 3604 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 84 लोगों की जान गई है.