हैदराबाद, तेलंगाना: हैदराबाद के जुबली हिल्स के MAHAA न्यूज़ चैनल के ऑफिस पर एक पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हमला कर दिया. इस दौरान जमकर तोड़फोड़ की गई. कारों को जमकर तोड़फोड़ की गई.आरोप लगा है की बीआरएस के कार्यकर्ताओं ने ये हमला किया. इस दौरान जमकर हंगामा किया गया. आरोप है कि चैनल ने बीआरएस नेता के. टी. रामाराव के खिलाफ फोन टैपिंग केस में 'फर्जी खबरें' चलाई थीं. हमले के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं.बीआरएस कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि महा टीवी जानबूझकर केटीआर के खिलाफ भ्रामक और झूठी खबरें प्रसारित कर रहा है. इसके विरोध में उन्होंने चैनल के जुबली हिल्स स्थित कार्यालय पर पथराव किया और नारेबाजी की गई.
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया X पर @MahaaOfficial नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:CM मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने हैदराबाद में लावारिस कुत्तों के हमले में बच्चे की मौत पर जताया दुख
न्यूज़ चैनल के ऑफिस पर हमला
Live CCTV Footage మహా న్యూస్ పై దాడి..లైవ్ సీసీ ఫొటోజ్.. BRS Attack On Mahaa News#Wedemandjustice #BRSattackonmahaanews #Attackonmahaanews #Mahaavamsi #Mahaanewschannel pic.twitter.com/kTgT5ehj2i
— Mahaa News (@MahaaOfficial) June 28, 2025
ऑफिस में घुसने की कोशिश
गुस्साए कार्यकर्ताओं ने बिल्डिंग के कांच तोड़ दिए और नीचे खड़ी गाड़ियों की खिड़कियों को भी नुकसान पहुंचाया. चैनल स्टाफ द्वारा बातचीत की कोशिश के बावजूद, कार्यकर्ताओं ने हिंसा जारी रखी. हालांकि वे चैनल के अंदर दाखिल नहीं हो सके.
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात संभाले
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया. अधिकारियों ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए सख्ती बरती और आगे की जांच शुरू कर दी है.
महा टीवी के मालिक हैं वरिष्ठ पत्रकार
महा टीवी के मालिक आई. वेंकट राव हैं, जो पहले आंध्र ज्योति जैसे प्रमुख तेलुगु अखबार के संपादक रह चुके हैं. चैनल तेलंगाना की राजनीति पर खुलकर रिपोर्टिंग के लिए जाना जाता है.













QuickLY