ज्योतिरादित्य सिंधिया का बड़ा आरोप, कहा- कांग्रेस है महिला और कमजोर वर्ग की विरोधी
मध्य प्रदेश में आशीर्वाद यात्रा पर निकले केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के तेवर आक्रामक हैं और उनके निशाने पर कांग्रेस व विपक्षी दल है. उन्होंने कांग्रेस और विपक्षी दलों को कमजोर वर्ग व महिलाओं का विरेाधी करार दिया
भोपाल: मध्य प्रदेश में आशीर्वाद यात्रा पर निकले केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) के तेवर आक्रामक हैं और उनके निशाने पर कांग्रेस (Congress) व विपक्षी दल है. उन्होंने कांग्रेस और विपक्षी दलों को कमजोर वर्ग व महिलाओं का विरेाधी करार दिया. आशीर्वाद यात्रा के दौरान देवास में संवाददाताओं से चर्चा करते हुए सिंधिया ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में महिलाओं, अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग के सदस्यों को समुचित प्रतिनिधित्व दिया गया है, कांग्रेस और विपक्षी दल यह नहीं चाहते कि अनुसूचित जाति, जनजाति, महिलाओं तथा पिछड़ा वर्ग का उत्थान और विकास हो. इसीलिए उन्होंने संसद में मंत्रिमंडल के सदस्यों का परिचय नहीं होने दिया.
सिंधिया ने आगे कहा कि कांग्रेस और विरोधी दलों के रवैए को देखते हुए पार्टी ने निर्णय लिया है कि अगर विपक्ष हमारे नेताओं का संसद में परिचय नहीं होने दे रहा है, तो हम जनता का समर्थन और आशीर्वाद लेने जाएंगे। इसलिए हर केंद्रीय मंत्री पांच या छह जिलों का दौरा कर रहा है। इस यात्रा के माध्यम से हम प्रधानमंत्री मोदी, पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा का संदेश, विकास और प्रगति का संदेश देश के कोने-कोने तक ले जाएंगे. गरीबों के प्रति, किसानों के प्रति, देश के हर नागरिक के प्रति सरकार की सोच और उसके विचार हम जनता के सामने रखेंगे. यह भी पढ़े: राहुल गांधी का तंज, कहा- कभी कांग्रेस में निर्णय लेने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया, अब BJP के बैक बेंचर
सिंधिया राजघराने और देवास के रिश्तों का जिक्र करते हुए सिंधिया ने कहा, "देवास से मेरा सिर्फ राजनीतिक नहीं, बल्कि पारिवारिक संबंध है। मेरी दादी राजमाता विजयराजे सिंधिया के जमाने से, मेरे पिताजी के जमाने से सिंधिया परिवार इस क्षेत्र के प्रति समर्पित रहा है. इस क्षेत्र के लिए पहले भी मै समर्पित था और आज भी हूं. जीवन के आखिरी क्षण तक मैं जनता के विकास और प्रगति के लिए समर्पित रहूंगा.
सिंधिया ने कहा, "भाजपा की सरकारें पार्टी के संस्थापक पं. दीनदयाल उपाध्याय, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के दिखाए रास्ते पर चलकर विकास और जनता की सेवा के काम कर रही हैं. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश विकास और प्रगति के पथ पर अग्रसर हो रहा है, साथ ही कोरोना महामारी का मुकाबला कर रहा है.वहीं मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में हमारी सरकार प्रगति और विकास के प्रति समर्पित है. प्रदेश सरकार हाल ही आई विनाशकारी बाढ़ का सामना कर रही है और प्रभावितों को हरसंभव सहायता उपलब्ध करा रही है."