VIDEO: कोरोना से बचाने वाली ‘देव परियों’ की अफवाह सुनकर राजगढ़ में जुटे सैकड़ों ग्रामीण, मौके पर पहुंची पुलिस फोर्स, अंधविश्वास फैलाने के लिए 4 पर FIR

मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में ऐसी अंधविश्वास फैली की ग्रामीण कोरोना वायरस महामारी के घतरे को दरकिनार करते हुए सैकड़ों की संख्या में जुट गए. दरअसल चाटूखेड़ा गांव में अफवाह उड़ी की कोविड-19 से बचाव के लिए मंदिर के बाहर कुछ देव परियां पवित्र पानी पिला रहीं है. बस फिर क्या था जिसने भी यह बात सुनी वह महामारी से बचने के चक्कर में मंदिर पहुंच गया.

अफवाह सुनकर उमड़ी भीड़ (Photo Credits: Twitter)

भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के राजगढ़ (Rajgarh) जिले में ऐसी अंधविश्वास फैली की ग्रामीण कोरोना वायरस महामारी के घतरे को दरकिनार करते हुए सैकड़ों की संख्या में जुट गए. दरअसल चाटूखेड़ा गांव में अफवाह उड़ी की कोविड-19 से बचाव के लिए मंदिर के बाहर कुछ देव परियां पवित्र पानी पिला रहीं है. बस फिर क्या था जिसने भी यह बात सुनी वह महामारी से बचने के चक्कर में मंदिर पहुंच गया. देखते ही देखते कई गांवों से सैकड़ों लोग मंदिर के बाहर इकठ्ठा हो गए. इस दौरान लोगों ने कोरोना नियमों की खूब धज्ज‍ियां उड़ाई. Google लाया ये शानदार फीचर, Fake News पर जल्द लगेगा लगाम, इस तरह करेगा काम

रिपोर्ट्स के मुताबिक चाटूखेड़ा में कथित तौर पर देव परियों के हाथ का पानी पीने की अफवाह को सुनकर सैकड़ों की तादाद में कोरोना गाइडलाइन को दरकिनार कर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. इस वाकिये से संबंधित सोशल मीडिया पर फैल रहे एक वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि चाटूखेड़ा गांव में एक अफवाह पर मंदिर के बाहर किस कद लोगों की भीड़ इक्कठा हुई है और कोरोना नियमों का उल्लंघन हो रहा है. अंधविश्वास में जुटी इस भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस प्रशासन को मोर्चा संभालना पड़ा. अधिकारीयों के निर्देश पर मौके पर पुलिस फ़ोर्स पहुंची और भीड़ को हटाया.

जिले के एसपी ने बताया कि चार आयोजनकर्ताओं पर एफआईआर दर्ज़ की गई है. लोगों को जागरूक करने के लिए वहां माइक के माध्यम से बताया जा रहा है कि इस तरह के अंधविश्वास में यकीन न करें. जिन लोगों पर केस दर्ज हुआ है, उनमें दो महिलाएं भी शामिल है.

जिला मुख्यालय से करीब 15 किलोमीटर दूर स्थित इस गांव अफवाह फैल गई कि मंदिर में दो महिलाओं के शरीर में देव परियां आई हैं. जानकारी अनुसार इन कथित 'परियों' ने लोगों के ऊपर पानी के छींटे देकर इन्हें मंदिर का पानी पीने के लिए कहा. गांव में ये अफवाह फैली की इनके हाथ से पानी पीने से किसी को कोरोना वायरस छू भी नहीं सकेगा. और जो लोग घातक वायरस की चपेट में आये है, उन्हें पवित्र पानी पीने के बाद फिर कोरोना नहीं होगा. जिन्हें कोरोना हुआ है वह भी परियों के हाथ से पानी पीकर बिल्कुल ठीक हो जाएंगे.

Share Now

\