MP Metro Jobs: भोपाल-इंदौर मेट्रो में इन पदों के लिए निकली भर्तियां, वेतन 50,000 से 2,80,000 रुपये तक, यहां पढ़ें पूरी जानकारी
pic credit - @VishalBhargava5, twitter

मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (Madhya Pradesh Metro Rail Corporation Limited) द्वारा भोपाल और इंदौर में निर्माणाधीन मेट्रो प्रोजेक्ट (Bhopal-Indore Metro) के बीच कई पदों पर भर्तियां (Jobs in Bhopal Metro) निकाली गई है. राजधानी भोपाल और इंदौर दोनों ही जगहों के मैनेजर स्तर के पद के लिए भर्ती निकाली (Jobs in Indore Metro) गई है. जानकारी के मुताबिक भोपाल-इंदौर मेट्रो में कुल 10 पदों के लिए वेकेंसी निकाली गई है.

इन वेकेंसी के लिए आगामी 10 नवंबर से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. आवेदन की अंतिम तिथि 5 दिसंबर होगी. मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (MPMRCL) द्वारा जनरल मैनेजर, डेप्युटी मैनेजर, मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर पद के लिए निकाली गई वेकेंसी के लिए एमपीऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से आवेदन किया जा सकता है. यह भी पढ़ें: ड्रीम जॉब: रेलवें के बाद अब यहां निकली है बंपर भर्ती, सैलरी 21700- 69100 रुपये प्रतिमाह

स्थानीय पोर्टल के मुताबिक, मध्य प्रदेश में राजधानी भोपाल और इंदौर में मेट्रो प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है जिसके लिए MPMRCL द्वारा प्रतिनियुक्ति, संविदा या पुनर्नियुक्ति के आधार पर कुल 10 पदों के लिए भर्ती निकाली गई है. इन में जनरल मैनेजर से लेकर असिस्टेंट मैनेजर तक के पद शामिल हैं.

जनरल मैनेजर

मेट्रो में जनरल मैनेजर पद के लिए आवेदक के पास इंडस्ट्रियल रिलेशन मैनेजमेंट में डिग्री या डिप्लोमा होना जरूरी है. इसके साथ ही कम से कम 18 साल का अनुभव होना भी जरूरी है. इस पद के लिए अधिकतम उम्र सीमा 60 वर्ष रखी गई है. जनरल मैनेजर के लिए 1.20 लाख रुपये से 2.80 लाख रुपये का वेतन तय किया गया है.

डेप्युटी जनरल मैनेजर

वहीं फाइनेंस और प्रोक्योरमेंट पद के लिए 70 हजार से 2 लाख रुपये तक की सैलरी होगी. इसके लिए आवेदक के पास स्टेट गवर्नमेंट, सेंट्रल गवर्नमेंट या रेलवे में फाइनेंस सेक्टर के काम का अनुभव होना चाहिए. इसके साथ ही अन्य शैक्षणिक योग्यता भी जरूरी हैं.

मैनेजर

इसके अलावा सिक्युरिटी, लीगल, फाइनेंस और अकाउंट के 4 पदों के लिए मैनेजर की पोस्ट पर भर्ती होगी. इसके लिए 60 हजार रुपये से 1 लाख 80 हजार रुपये तक सैलरी निर्धारित की गई है. मैनेजर के पदों से जुड़ी शैक्षणिक योग्यता के साथ ही आवेदक की उम्र 40 से 50 वर्ष की होना चाहिए.

असिस्टेंट मैनेजर

जबकी, फाइनेंस, पीआरओ और एचआर विभाग के लिए 3 भर्ती निकाली गई है. इसके लिए अधिकतम उम्र सीमा 40 वर्ष तय की गई है. प्रत्येक विभाग के लिए के लिए जरूरी शैक्षणिक योग्यता के साथ-साथ क्षेत्र में काम का 3 साल का अनुभव भी होना चाहिए. अस्टिटेंट मैनेजर पद के लिए वेतनमान 50 हजार रुपये से 1 लाख 60 हजार रुपये तय किया गया है.