भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) पुलिस के आतंकवाद निरोधी दस्ते (Anti-Terror Squad) ने सतना (Satna) जिले में एक आतंकी-फंडिंग (Terror Funding) मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. आतंक विरोधी दस्ते की निशानदेही पर पुलिस ने बुधवार रात को छापेमारी कर सभी संदिग्धों को गिरफ्तार किया है.
न्यूज़ एजेंसी एएनआई के अनुसार सतना में कथित आतंकी फंडिंग मामले में अब तक कुल 5 लोगों को हिरासत में लिया गया है. इन आरोपियों के फोन में 13 पाकिस्तानी नंबर भी मिले है. फिलहाल मामलें की आगे की जांच जारी है. चार संदिग्धों की पहचान बलराम सिंह, भगवेंद्र सिंह, सुनील सिंह और शुभम तिवारी के रूप में की गई.
Madhya Pradesh: 5 detained in connection with an alleged terror funding case in Satna. 13 Pakistani numbers found in accused persons' phones, further investigation underway.
— ANI (@ANI) August 22, 2019
यह भी पढ़े- कश्मीर में हिंसा के लिए पाकिस्तान से हवाला के जरिए आता है पैसा, अलगाववादी नेता भी शामिल
मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि हिरासत में लिए गए लोगों के मोबाइल फोन से कम से कम 13 पाकिस्तानी नंबर मिले है. आरोपी इसके जरिए व्हाट्सएप कॉल और चैट किया करते थे.
हाल ही में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने टेरर फंडिंग को लेकर बड़ा खुलासा किया था. जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के एक मामलें की जांच करते हुए एनआईए ने कहा था कि घाटी में दहशत के लिए पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से पैसा आता है. यह पैसा हवाला के जरिए भेजा जाता है. इसमें अलगाववादी नेताओं की भी मिलीभगत होती है. यह नेटवर्क देश के कई राज्यों में फैला हुआ है.