नई दिल्ली, 28 अगस्त. देश में एक तरफ कोरोना महामारी (Coronavirus Outbreak) ने कोहराम मचाया हुआ है तो दूसरी तरफ मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में पुलिस ने एक ओवर-द-टॉप (OTT) सर्विस की आड़ में अश्लील फिल्मों को दिखाने का भंडाफोड़ किया है. इस पुरे मामले में चौकानेंवाली बात यह है कि पोर्न ओटीटी सेवा (OTT Service) एक पाकिस्तानी नागरिक की मदद से चला रहा था. खबर है कि ओटीटी प्लेटफार्म पर अश्लील फिल्में कई दिनों से चलाई जा रही थी.
पुलिस ने इस मामले में एक्शन लेते हुए सॉफ्टवेयर इंजीनियर सहित कुल छह लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपी सॉफ्टवेयर इंजीनियर की पहचान 30 वर्षीय दीपक सैनी के रूप में हुई है. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि इन आरोपियों ने आठ महीने में ग्राहकी शुल्क के रूप में लगभग 1.4 करोड़ रुपये की कमाई की है. यह भी पढ़ें-Mumbai Police: मुंबई पुलिस की बड़ी कार्रवाई, रेस्तरां में नशे के साथ अश्लील हरकतें करते हुए महिला समेत 97 लोग पकड़े गए
वहीं गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस को बताया कि ओटीटी प्लेटफॉर्म को उन्होंने पाकिस्तान नागरिक हुसैन अली की कथित तकनीकी मदद से बनाया हुआ था. इसके साथ ही इसकी पूरी देखरेख पड़ोसी मुल्क में बैठा हुसैन करता था. पुलिस ने इन सभी आरोपियों को वेब सीरीज का झांसा देकर लड़कियों को अश्लील फिल्मों में काम कराने वाले गैंग के खिलाफ चल रही जांच में मिले सबूतों के आधार पर गिरफ्तार किया है.