Indore: गर्लफ्रेंड के लिए नाबालिग छात्रों में हुई चाकूबाजी, 11वीं के छात्र की मौत, 2 जख्मी
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: launiondigital.com.ar)

भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में कुछ नाबालिगों के बीच गर्लफ्रेंड को लेकर खुनी झड़प हुई, जिसमें एक बच्चे की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि ग्यारहवीं कक्षा के एक छात्र की उसके सहपाठी ने चाकू मारकर हत्या कर दी. जबकि दो अन्य घायल है. दरअसल दोनों के बीच एक लड़की से बात करने को लेकर पहले विवाद हुआ और फिर चाकूबाजी हुई. कोविड-19: इंदौर हवाई अड्डे पर 15 यात्री संक्रमित मिले, दुबई की उड़ान में सवार होने से रोका गया

घटना शुक्रवार को इंदौर के परदेशीपुरा (Pardeshipura) थाना क्षेत्र के नंदा नगर (Nanda Nagar) इलाके की है. अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (एसीपी) निहित उपाध्याय (Nihit Upadhyay) ने बताया कि परदेशीपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत कुछ नाबालिग बच्चों के बीच झगड़ा हुआ जिसमें चाकूबाजी भी हुई. दो बच्चे घायल हैं. एक नाबालिग की चाकू लगने से मृत्यु हो गई है. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि उनके बीच महिला मित्र को लेकर विवाद हुआ था. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि छात्र शुक्रवार को अपनी मार्कशीट लेने स्कूल पहुंचे थे और वहां उनका मामूली विवाद हो गया. उसके बाद स्कूल के गार्ड ने उन्हें वहां से हटा दिया और फिर वे सुगनी देवी मैदान (Sugni Devi Ground) में चले गए. एसीपी उपाध्याय ने कहा कि कथित तौर पर एक नाबालिग छात्र ने तीन छात्रों पर हमला किया, जिसमें एक की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए.

उपाध्याय ने आगे कहा कि उन्होंने अपनी टीमों को सक्रिय कर दिया है और वे घटना के बारे में जानकारी जुटा रहे हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस जल्द ही अपराधी को गिरफ्तार कर लेगी.