मध्य प्रदेश: उज्जैन के बीजेपी पार्षद मुजफ्फर हुसैन की COVID-19 से मौत, लोकसभा MP अनिल फिरोजिया ने की पुष्टि
बीजेपी पार्षद मुजफ्फर हुसैन ( फोटो क्रेडिट- Twitter )

कोरोना वायरस (Coronavirus) के प्रकोप से मध्य प्रदेश भी अछुता नहीं है. मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के कारण बीजेपी के एक पार्षद की मौत हो गई है. बीजेपी पार्षद मुजफ्फर हुसैन (Muzaffar Hussain) उजैन के रहने वाले थे. मुजफ्फर हुसैन भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए थे. जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए 20 अप्रैल को अस्पताल में एडमिट कराया गया था. जांच के दौरान इस बात की पुष्टि हुई कि मुजफ्फर हुसैन कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. फिर उसके आधार पर उनका इलाज शुरू किया गया था. लेकिन शनिवार की शाम को उनकी तबियत ज्यादा बिगड़ गई और फिर उनकी मौत हो गई. रिपोर्ट के मुताबिक़ मुजफ्फर हुसैन लॉकडाउन के दौरान जरुरतमंदों की मदद कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने ने लोगों में भोजन वितरण कर रहे थे. माना जा रहा है कि इसी दौरान वे कोरोना वायरस की चपेट में आ गए थे.

बीजेपी के सांसद अनिल फिरोजिया ने ट्वीट कर कहा कि अभी-अभी मुझे यह दुःखद समाचार प्राप्त हुआ कि वार्ड क्रमांक 32 के हमारे युवा, जुझारू पार्षद भाई मुजफ्फर हुसैन जी का कोरोना से जंग लड़ते हुए आकस्मिक निधन हो गया. वह हमारे भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के एक जांबाज, कर्तव्यनिष्ठ नेता एवं एक सच्चे जनसेवक थे.

सांसद अनिल फिरोजिया का ट्वीट:- 

बता दें कि कोरोना वायरस के कारण मध्य प्रदेश में 3900 केस सामने आ चुके हैं, जिनमे से 2,846 केस हैं. वहीं अब तक कुल 156 लोगों की मौत हो चुकी है. अगर जिलों पर नजर डालें तो प्रदेश में कोरोना वायरस महामारी से सबसे अधिक लोगों की मौत इंदौर में हुई है. वहीं पूर्व सीएम कमलनाथ ने सीएम शिवराज सिंह चौहान पर आरोप लगाया है कि कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या कम दिखाने के लिए प्रदेश की सरकार सरकार कोविड-19 के कम जांच करवा रही है.

ट्वीट:- 

दूसरी तरफ सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दावा किया है कि उनकी सरकार राज्य में बेहतर काम कर रही है. ज्ञात हो कि कोरोना वायरस के प्रकोप धीरे-धीरे उग्र रूप धारण करने लगा है. देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 40 हजार के पार पहुंच गई है. वहीं 1306 लोगों की मौत हो चुकी है.