मध्य प्रदेश: सरकारी और प्राइवेट स्कूल 31 अगस्त तक रहेंगे बंद, नाम काटने पर होगी कर्रवाई

देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. जिसके मद्देनजर कई राज्यों ने लॉकडाउन को 31 अगस्त तक के लिए अपने राज्य में बढ़ा दिया है. कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए मध्य प्रदेश की सरकार ने सरकारी और निजी दोनों स्कूलों को 31 अगस्त तक बंद रखने का फैसला लिया गाय है. वहीं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि COVID-19 संकट के कारण प्राइवेट स्कूल छात्रों से ट्यूशन फीस के अलावा अन्य फीस नहीं लेंगे। शिक्षा विभाग यह सुनिश्चित करेगा कि यदि माता-पिता फीस देने में सक्षम नहीं हैं, तो उनके बच्चे का नाम किसी भी परिस्थिति में स्कूल से नहीं हटाया जाए.

शिवराज सिंह चौहान (Photo Credits ANI)

देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. जिसके मद्देनजर कई राज्यों ने लॉकडाउन को 31 अगस्त तक के लिए अपने राज्य में बढ़ा दिया है. कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए मध्य प्रदेश की सरकार ने सरकारी और निजी दोनों स्कूलों को 31 अगस्त तक बंद रखने का फैसला लिया गाय है. वहीं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि COVID-19 संकट के कारण प्राइवेट स्कूल छात्रों से ट्यूशन फीस के अलावा अन्य फीस नहीं लेंगे। शिक्षा विभाग यह सुनिश्चित करेगा कि यदि माता-पिता फीस देने में सक्षम नहीं हैं, तो उनके बच्चे का नाम किसी भी परिस्थिति में स्कूल से नहीं हटाया जाए.

मध्य प्रदेश में कोरोना की चपेट में राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी आ चुके हैं. इसके अलावा राज्य के प्रदेशाध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके अलावा जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट और उनकी पत्नी को कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी. यह भी पढ़ें:- COVID-19 Lockdown: महाराष्ट्र के बाद तमिलनाडु सरकार ने भी 31 अगस्त तक बढ़ाया लॉकडाउन.

ANI का ट्वीट:-

गौरतलब हो कि बुधवार को राज्य में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए बुलेटिन के अनुसार राज्य में 917 मरीज सामने आए हैं, वहीं 14 मरीजों की मौत हुई है. जिसके साथ ही राज्य में मरीजों की संख्या 30 हजार को पार कर गया है. कुल मरीजों की संख्या 30134 हो गई है. सबसे ज्यादा 308 मौतें इंदौर में हुई हैं. वहीं भोपाल में अब तक 164 मरीजों की मौत हुई है. कोरोना वायरस से अब तक 20934 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.

Share Now

\