भोपाल: मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी को मिली करारी हार के बाद जहां बीजेपी के कार्यकर्ता दुखी है. वहीं हारे हुए नेता भी इस गम को सह नहीं पा रहें है. वे अनाप- सनाप बयान दें रहें है. ऐसा हम इसलिए कह रहें है. दरअसल मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) की सरकार में मंत्री रही अर्चना चिटनीस (Archana Chitnis) विधान सभा चुनाव हार गई है. जिसके बाद उन्होंने वोट नहीं देने वालें मतदताओं को धमकी देते हुए कहा कि जिन्होंने मुझे वोट नहीं दिया, उन्हें रुला दूंगी,
दरअसल हार के बाद मध्यप्रदेश के बुरहानपुर में एक सभा का आयोजना किया गया था. जिस सभा के दौरान उन्होंने लोगों संबोधित करते हुए कहा कि जिन्होंने भी मेरे और मेरी पार्टी के खिलाफ काम किया है, कल रात को वो लोग सो नहीं पाए होंगे. जिसने किसी के बहकावे में आकर, मुझे वोट नहीं दिया है, उनको रुला न दिया तो मेरा नाम चिटनीस नहीं.''
देखें वीडियो:
वहीं आगे अपने भाषण के दौरान उन्होंने कहा कि यह कैसी गंदी राजनीति है. मैं हिंदू-मुस्लिम वोटो को बांटकर चुनाव नहीं लडना चाहती. बल्कि मैंने हार स्वीकार की' अर्चना चिटनीस ने आगे कहा,''बीजेपी के खिलाफ काम करने वाले गद्दारो को छोडूंगी नहीं. ये मेरी मंच से चेतावनी है. आपकी बहन लुली, लंगडी नहीं है. मजबूत हूं.'' उन्होंने आगे कहा,''पूर्व सांसद , पूर्व विधायक हो सकता है लेकिन बहन पूर्व नहीं हो सकती.'' वहीं अपने भाषण के दौरान अंत में कहा कि ''मैंने अपना कर्तव्य पूरा किया. कुछ वोटों की कमी से हार-जीत हुई है. मैं हारी नहीं हुई हूं लोगों के दिलों में जीत हासिल की है. हालांकि उनका यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल होने पर उन्होंने सफाई देते हुए कहा है की उनके इस बयान को तोडमरोड़ कर पेश किया गया है.
सम्माननीय मीडिया के मित्रों,
मेरी बात को तोड़-मरोड़ कर और आधा अधूरा प्रस्तुत कर दुर्भावनापूर्ण तरीके से राजनीति करने का प्रयास किया जा रहा है। (1/2)@patrika_mp @ZeeMPCG @ndtvindia @mpbreakingnews pic.twitter.com/0UysTKt5Ht
— Archana Chitnis (@ChitnisArchana) December 13, 2018
बता दें कि शिवराज सिंह चौहान की सरकार में मंत्री रही अर्चना चिटनीस बुरहानपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा था. चुनाव में उन्हें मिली करारी हार के बाद उन्होंने इस तरह का बयान दिया है.