भोपाल: मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. यहां समोसे की बढ़ी कीमत को लेकर बजरू जायसवाल नाम के शख्स ने खुद पर पेट्रोल डालकर आत्महत्या कर ली. शख्स के बारे में बाताया जा रहा है कि वह अनूपपुर जिले में स्थित एक समोसे की दुकान पर समोसा खरीदने के लिए गया था. उससे दो समोसे के 15 रुपये की जगह 20 रुपया मांगा गया. जिसको लेकर दुकानदार और ग्राहक के बीच बहस होने के बाद दुकानदार ने ग्राहक बजरू के खिलाफ अमरकंटक पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवा दी. शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने बजरू से पूछताछ के लिए पुलिस स्टेशन भुलाई. जिसे यह बात उसे नागवार लगी और दूसर दिन वह दुकान के सामने आकर खुद पर पेट्रोल डालकर आत्महत्या कर ली.
एसडीओपी (SDOP) आशीष भारंडे (Ashish Bharande) ने मीडिया से बातचीत में बताया कि अनूपपुर में दुकानकार से ग्राहक बजरू जायसवाल (Bajru Jaiswal) की समोसे की कीमत को लेकर हुआ विवाद हुआ. प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार बजरू जायसवाल ने खुद के ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा ली. घटना के बाद उसकी जान बचाई जा सके. उसे अस्पताल रेफर किया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. फिलहाल मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं. यह भी पढ़े: राजस्थान: 6 दबंगों ने पुजारी को पेट्रोल डालकर जलाया, मुख्य आरोपी गिरफ्तार
शख्स ने खुद पर पेट्रोल डालकर जलाया:
Madhya Pradesh | Dispute over price of Samosa leads to death of a man in Anuppur
Probe ordered into the matter. Eyewitness has claimed that Bajru Jaiswal had allegedly poured petrol on him & set himself afire. He was referred to hospital where he died: Ashish Bharande, SDOP pic.twitter.com/hSJz82hHXx
— ANI (@ANI) July 27, 2021
घटना के बाद मृतक के परिवार वाले काफी गुस्से में हैं. परिवार वालों का आरोप है कि दुकानदार और पुलिस की वजह से उनके परिवार के सदस्य ने कदम उठाया. ऐसे में दुकानदार के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. बजरू जायसवाल का समोसे को लेकर उसकी पहले दुकान बैठी महिला से हुआ. जिसके बाद महिला के की तरफ से उसके पुरुष ने पुलिस स्टेशन जाकर बजरू जायसवाल के खिलाफ केस दर्ज करवाया.