भोपाल: CM कमलनाथ का सरकारी अस्पताल हमीदिया में हुआ ऑपरेशन
मुख्यमंत्री कमलनाथ को सर्जरी के बाद डॉक्टरों की टीम की निगरानी में रखा गया है. माना जा रहा है कि आज शाम तक उन्हें डिस्चार्ज भी कर दिया जाएगा. इससे पहले सर्जरी से पहले कमलनाथ ने अपील की थी कि मैं आम इंसान बन कर सरकारी अस्पताल में इलाज करवाने आया हूं. इसलिए अस्पताल में उनसे कोई मिलने न आए ताकि अन्य मरीजों को दिक्कत न हो.
मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के सीएम कमलनाथ (Chief Minister Kamal Nath) के दाहिने हाथ की उंगली की आज सर्जरी भोपाल (Bhopal) के सरकारी हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) के डॉक्टर डॉ संजीव गौर और आदित्य अग्रवाल ने किया. कमलनाथ की अंगुली में दर्द और जकड़न ( Trigger finger ) की समस्या थी. उन्हें सुबह में अस्पताल में भर्ती कराया गया. मुख्यमंत्री कमलनाथ को सर्जरी के बाद डॉक्टरों की टीम की निगरानी में रखा गया है. माना जा रहा है कि आज शाम तक उन्हें डिस्चार्ज भी कर दिया जाएगा. इससे पहले सर्जरी से पहले कमलनाथ ने अपील की थी कि मैं आम इंसान बन कर सरकारी अस्पताल में इलाज करवाने आया हूं. इसलिए अस्पताल में उनसे कोई मिलने न आए ताकि अन्य मरीजों को दिक्कत न हो.
वहीं मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर लिखा, कमलनाथ जी सदैव स्वस्थ रहें, मेरी शुभकामनाएं! मुख्यमंत्री जी, हमीदिया में अपना इलाज कराने का आपका फैसला प्रशंसनीय और स्वागतयोग्य है। साथ ही मैं यह चाहता हूं कि जो सुविधा आपको वहां मिले, वही आमजन को भी मिले. उन्हें इधर-उधर भटकना न पड़े.
सीएम कमलनाथ ने कहा कि हमीदिया अस्पताल एक बेहतरीन अस्पताल है. अगर चाहता तो किसी देश किसी भी अस्पताल में जा सकता था लेकिन हमीदिया को मैनें चुना. गौरतलब हो कि भोपाल के सरकारी हमीदिया अस्पताल में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 2011 में यहां पर अपना इलाज कराया था. उनके बाद अब 8 साल बाद किसी दूसरे सीएम ने अपना इलाज कराया है.