MP: गुना पुलिस हत्‍याकांड में शामिल छोटू पठान की एनकाउंटर में मौत, अब तक 3 आरोपी ढेर
पुलिसकर्मियों की हत्या के मामले में आरोपी को एनकाउंटर में मौत (Photo Credits: Twitter)

भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के गुना पुलिस हत्याकांड मामले में एक और आरोपी को पुलिस ने मार गिराया है. जानकारी के अनुसार, गुना (Guna) जिले के धर्मावदा भदोली मार्ग पर आरोपी छोटू पठान (Chhotu Pathan) उर्फ जहीर के होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस टीम ने इलाके को घेर लिया. मंगलवार तड़के हरिपुर के जंगल में पुलिस टीम का छोटू से आमना-सामना हुआ. इस दौरान आरोपी ने गोली चलाते हुए भागने का प्रयास किया. जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की और छोटू मारा गया. इस गोलीबारी में एक पुलिसकर्मी को भी गोली लगी है. अब तक इस मामले में आरोपी छोटू पठान, नौशाद और शहजाद की पुलिस से मुठभेड़ में मौत हो गयी है, जबकि दो आरोपी फरार है.

ज्ञात हो कि दो दिन पहले गुना के आरोन के जंगल में काले हिरण और मोर का शिकार करने गए समूह की पुलिस से मुठभेड़ हो गई थी. इस मुठभेड़ में तीन पुलिस जवान शहीद हुए थे, वही एक शिकारी भी मारा गया था. उसके बाद पुलिस की तलाशी अभियान के दौरान मुठभेड़ हुई जिसमें एक और आरोपी को मार गिराया गया. यह दोनों अपराधी राधोगढ़ क्षेत्र के थे.

इस घटनाक्रम के बाद सवाल उठ रहे थे कि आखिर आरोपियों का इतना दुस्साहस कैसे हो सकता है कि वह पुलिस पर ही गोली चला दे, यह तभी संभव है जब उसे किसी प्रभावशाली व्यक्ति का संरक्षण हासिल हो. अब यह बात खुलकर सामने भी आने लगी है. शिकारियों की गोली का निशाना बने पुलिस जवानों के घटनाक्रम के बाद तमाम राजनेता सोशल मीडिया पर तस्वीरें जारी कर एक दूसरे को कटघरे में खड़ा करने की कोशिश कर रहे हैं. यह तस्वीरें बताती हैं कि इन आरोपियों के कथित तौर पर दोनों ही दलों बीजेपी और कांग्रेस के राजनेताओं से करीबी रिश्ते रहे हैं.

राज्य के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने बताया है कि गुना जिले के आरोन थाना क्षेत्र में 7-8 मोटरसाइकिल सवार बदमाशों की सूचना पुलिस को मिली थी. पुलिस ने बदमाशों को चारों तरफ से घेर लिया. जिस पर बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी. जिसमें पुलिस परिवार के जाबांज एसआई राजकुमार जाटव, हवलदार नीलेश भार्गव और सिपाही संतराम जी की मौत हो गई है. इस घटना के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आपात बैठक बुलाई थी और सख्त कार्रवाई का आदेश दिया था.