Madhya Pradesh: बीएसपी की महिला विधायक रामबाई फिर सुर्खियों में, राज्य ओपन बोर्ड द्वारा आयोजित 10वीं की परीक्षा में हुईं फेल

बसपा की विधायक रामबाई 10वीं की परीक्षा में फेल

बीएसपी/बहुजन समाज पार्टी (Photo Credits: IANS)

भोपाल: मध्यप्रदेश के दमोह जिले के पथरिया विधानसभा से निर्वाचित बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की विधायक रामबाई एक बार फिर चर्चाओं में हैं, क्योंकि वे राज्य ओपन बोर्ड द्वारा आयोजित 10वीं की परीक्षा में एक विषय में फेल हो गई हैं. रामबाई ने दिसंबर में राज्य ओपन बोर्ड द्वारा आयोजित 10वीं की परीक्षा दी थी. ओपन बोर्ड द्वारा उन छात्रों के लिए परीक्षा आयोजित की जाती है, जो कई वर्ष पहले पढ़ाई छोड़ चुके हैं और बोर्ड की परीक्षा देना चाहते हैं.

इसी के तहत रामबाई ने भी 10वीं की बोर्ड परीक्षा दी थी. इसका नतीजा आया है और रामबाई विज्ञान विषय में एक नंबर से फेल हो गई हैं. रामबाई का कहना है कि उन्हें एक विषय में पास होने के लिए जरूरी नंबर से एक नंबर कम मिला है, सरकार की ओर से पांच नंबर का ग्रेस देने का प्रावधान है.  अगर ऐसा नहीं होता है तो वे दोबारा परीक्षा देंगी.

Share Now

\