बीजेपी सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने भिखारियों में बांटे 500-500 रुपये के नोट, वायरल हुआ वीडियो
प्रज्ञा सिंह ठाकुर (Photo Credits Twitter)

भोपाल: भारतीय जनता पार्टी (BJP) से बीजेपी सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर (Pragya Singh Thakur) लोकसभा चुनाव के समय चुनाव आयोग के समक्ष अपने आय को लेकर हलफनामा दायर किया था. जिस हलफनामे में उन्होंने आय का साधन 'भिक्षा ' को बताया था. लेकिन उन्हीं प्रज्ञा सिंह का एक वीडियो सामने आया है. जिस वीडियो में वह भिखारियों को 500-500 रुपये के नोट बांटती हुई नजर आ रही है. उनका यह वीडियो लोगो के बीच अब वायरल हो गया है. लोगों के बीच वायरल वीडियो मध्यप्रदेश के सिहोर का बताया जा रहा है. बता दें कि प्रज्ञा सिंह ठाकुर अपने विवादित बयानों को लेकर जानी जाती है. वह शहीद हेमंत करकरे दूसरे अन्य लोगों के बारे में विवादित बयान दे चुकी हैं. उनके बयानों को लेकर ही बीजेपी की तरफ से  कई बार चेतावनी भी मिल चुकी है.

भिखारियों को पैसे बांटने को लेकर जो वीडियो वायर हो रहा है यह वीडियो एनडीटीवी न्यूज चैनल के रिपोर्टर की तरफ से ट्वीट किया गया है. जिस वीडियो में देखा जा रहा है बीजेपी सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर लोगों के बीच खड़ी है और 500-500 रुपये के नोट बांटती हुई नजर आ रही हैं. यह भी पढ़े: बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर का फिर विवादित बयान, कहा-हम नाली-शौचालय साफ करवाने के लिए नहीं बने, वीडियो वायरल

देखें वीडियो:

बता दें कि प्रज्ञा सिंह ठाकुर भोपल लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी से सांसद है. उन्हें बीजेपी ने भोपल सीट से कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के खिलाफ टिकट दिया था. जिस चुनाव में वह दिग्विजय को हरा कर जीत हासिल किया.