मध्य प्रदेश: कोरोना वायरस को मात देने वाले 90 वर्षीय बुजुर्ग को मिली अस्पताल से छुट्टी, एक छोटी लड़की ने उतारी उनकी आरती

मध्य प्रदेश के इंदौर में एक 90 वर्षीय कोविड-19 संक्रमित व्यक्ति का इलाज किया जा रहा था. अब उन्होंने कोरोना वायरस को मात दे दी है और स्वस्थ होने लगे हैं, जिसके बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. अस्पताल से छुट्टी मिलने पर एक छोटी सी लड़की ने उनकी आरती उतारी और परिवार के लोग उनके स्वस्थ होने पर बेहद खुश नजर आए.

90 साल के बुजुर्ग ने दी कोरोना वायरस को मात (Photo Credits: ANI)

इंदौर: कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर दिन-ब-दिन तेज रफ्तार से बढ़ता जा रहा है. क्या बच्चे, क्या बड़े और क्या बुजुर्ग, हर उम्र के लोग इस महामारी (Pandemic) की चपेट में आ रहे हैं. वैसे इस घातक वायरस को बुजुर्गों के लिए ज्यादा खतरनाक बताया गया है. माना जाता है कि कोविड-19 (COVID-19) वायरस सबसे ज्यादा उम्रदराज लोगों को प्रभावित करता है, लेकिन अगर इच्छा शक्ति और रोग प्रतिरोधक क्षमता (Immune System) मजबूत हो तो बुजुर्ग व्यक्ति भी कोरोना को मात दे सकता है. ऐसा ही एक वाकया मध्य प्रदेश से सामने आया है. जहां एक 90 वर्षीय शख्स ने अपनी मजबूत इच्छा शक्ति से कोरोना वायरस संक्रमण को मात दे दिया और उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है.

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) में एक 90 वर्षीय कोविड-19 संक्रमित व्यक्ति का इलाज किया जा रहा था. अब उन्होंने कोरोना वायरस को मात दे दी है और स्वस्थ हो गए हैं, जिसके बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. अस्पताल से छुट्टी मिलने पर एक छोटी सी लड़की ने उनकी आरती उतारी और परिवार के लोग उनके स्वस्थ होने पर बेहद खुश नजर आए. यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में 90 साल की बुजुर्ग महिला ने कोरोना वायरस को मात दी, अस्पताल से छुट्टी मिली

देखें ट्वीट-

बता दें कि इससे पहले भी गुजरात के भावनगर में 90 साल के बुजुर्ग ने कोरोना वायरस को मात दी थी और स्वस्थ होकर अपने घर लौटे. वहीं राजस्थान के जयपुर में 90 साल के एक बुजुर्ग व्यक्ति भी 16 दिन अस्पताल में बिताने के बाद कोरोनों से जंग जीतने में कामयाब रहे. इसके अलावा महाराष्ट्र के ठाणे में भी एक 90 वर्षीय बुजुर्ग महिला कोरोना के खिलाफ जंग जीतने में कामयाब रही हैं. गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में अब तक संक्रमण के 7,024 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 305 लोग इस वायरस की चपेट में आकर दम तोड़ चुके हैं.

Share Now

\