Madhya Pradesh: सागर में सेसना विमान रनवे से उतरी, बाल-बाल बची ट्रेनी महिला पायलट, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लिया संज्ञान
मध्य प्रदेश में सागर जिले के ढाना इलाके में स्थित चाइम्स एविएशन अकादमी में दोपहर करीब 3 बजे एक सेसना विमान रनवे से उतर गई. बताया जा रहा है कि विमान को चला रही ट्रेनी महिला पायलट पूरी तरह से सुरक्षित है.
भोपाल, 17 जुलाई: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में सागर (Sagar) जिले के ढाना (Dhana) इलाके में स्थित चाइम्स एविएशन अकादमी (Chimes Aviation Academy) में दोपहर करीब 3 बजे एक सेसना विमान (Cessna Aircraft) रनवे से उतर गई. बताया जा रहा है कि विमान को चला रही ट्रेनी महिला पायलट पूरी तरह से सुरक्षित है. वहीं इस घटना के बाद केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने ट्वीट करते हुए कहा है कि, 'सागर में चाइम्स एविएशन अकादमी से संबंधित एक सेसना विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर मिली है. सौभाग्य से ट्रेनी पायलट सुरक्षित है.' उन्होंने आगे कहा, 'हम एक जांच दल को घटनास्थल पर भेज रहे हैं.'
बता दें इस घटना से एक दिन पूर्व महाराष्ट्र (Maharashtra) स्थित जलगांव (algaon) जिले में एक प्रशिक्षण विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. इस दर्दनाक हादसे में विमान में सवार प्रशिक्षक की मौत हो गई वहीं प्रशिक्षु बुरी तरह से घायल हो गई थी.
यह भी पढ़ें- Madhya Pradesh Shocker: ट्रक की टक्कर से मोटरसाइकिल पर सवार एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत
धुले जिले में स्थित एकेडमी ऑफ एविएशन शिरपुर के निदेशक एअर कमोडोर (अवकाशप्राप्त) हितेश पटेल ने पीटीआई न्यूज एजेंसी से बात करते हुए बताया कि एकेडमी के दो सीटों वाले टेकनम विमान ने संस्थान की हवाई पट्टी से अपराह्न लगभग तीन बजे उड़ान भरी थी और यह शाम 3.45 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गई.
घटना के पश्चात् उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट करते हुए कहा, एनएमआईएमएस एकेडमी ऑफ एविएशन, महाराष्ट्र से संबंधित एक प्रशिक्षण विमान के दुखद दुर्घटना के बारे में सुनकर स्तब्ध हूं. मौके पर जांच टीम भेजी जा रही है.
यह भी पढ़ें- Madhya Pradesh: शिवपुरी में मामी-भांजी की नदी में डूबने से मौत
उन्होंने आगे कहा, दुर्भाग्य से हमने फ्लाइट इंस्ट्रक्टर को खो दिया और प्रशिक्षु गंभीर रूप से घायल हो गई. शोक संतप्त परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना और प्रशिक्षु के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना.