भोपाल: मध्य प्रदेश में जहां कोरोना महामारी को लेकर परेशान हैं. इस महामारी के बीच मध्य प्रदेश ग्वालियर में एक तीन मंजिला ईमारत में आग लगने से सात लोगों की मौत हो गई है. घटना इंदरगंज इलाके की है जहां सोमवार को 3 मंजिला मकान में आग लग गई. जानकारी के अनुसार, हादसे में दो बच्चों सहित सात की मौत हुई. आग लगने के बाद लोगों ने इसकी सूचना आनन-फानन में दमकल विभाग को दिया. लेकिन उनके आने तक आग इतनी भड़क चुकी थी बिल्डिंग में रहने वाले सात लोग इस आग की चपेट में आने से उनकी जान चली गई. बताया जा रहा है कि आग बिल्डिंग के नीचे एक पेंट की दुकान में लगी. जिसके बाद आग भड़कने के बाद विकराल रूप लेने के बाद ऊपर के मंजिल पर जा पहुंची और इस आग की चपेट में ऊपर रहने वाला एक परिवार आ गया. वहीं इस हादसे पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर दुःख जताया है.
उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि ग्वालियर में भीषण आग की चपेट में आकर अनेक अनमोल जिंदगियों के साथ दो मासूम बच्चों के असमय काल के गाल में समा जाने का अत्यंत दुखद समाचार मिला. ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान देने और परिजनों को यह गहन दुःख सहने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूँ. ॐ शांति! यह भी पढ़े: मध्यप्रदेश: इंदौर के गोल्डन गेट होटल में लगी आग, 6 लोगों की बचाई गई जान
ग्वालियर में भीषण आग की चपेट में आकर अनेक अनमोल जिंदगियों के साथ दो मासूम बच्चों के असमय काल के गाल में समा जाने का अत्यंत दुखद समाचार मिला।
ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान देने और परिजनों को यह गहन दुःख सहने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूँ। ॐ शांति!
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) May 18, 2020
हादसे में 7 की मौत:
Madhya Pradesh: 7 persons dead after a fire breaks out at a shop in Gwalior. Satyendra Singh Tomar, ASP Gwalior says, “The cause of fire is yet to be ascertained. The rescue operation is still underway. More than 10 fire tenders are present at the spot.” pic.twitter.com/hIUNntlA5B
— ANI (@ANI) May 18, 2020
खबरों के अनुसार ग्वालियर के इंदरगंज चौराहे के रोशनी घर मोड़ के पास एक 3 मंजिला बिल्डिंग है. इस बिल्डिंग के नीचे के एक पेंट की दुकान भी है जिसमें सोमवार को भीषण आग लग गई. इस बीच दुकान की ऊपरी मंजिल पर आग पहुंचने पर मकान के ऊपर रहने वाला एक परिवार आग की वजह से फंस गया और आग भीषण होने की वजह से परिवार के लोग झुलस गए. फिलहाल आग कैसे लगी इसके बारे में प्रसाशन की तरफ से अभी तक अधिकारिक बयान नहीं आया है. लेकिन घटना स्थल पर दमकल की गाड़ियों के साथ ही जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक सहित प्रशासन के आला अधिकारी भी मौजूद हैं.