मध्यप्रदेश: पिकनिक मनाने आए नाबालिग युवकों की पिटाई कर पेशाब पिलाने वाले पुलिसकर्मियों को किया गया सस्पेंड
पिकनिक मनाने आए नाबालिग युवकों की पिटाई करने वाले पुलिसकर्मी हुए निलंबित (Photo Credits: Twitter/ANI)

मध्यप्रदेश के अलीराजपुर जिले में एमपी पुलिस (MP Police) की शर्मनाक करतूत की वजह से चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. जी हां जिले के नानपुर थाने में इन पुलिसकर्मियों ने शराब के नशे में 8 अगस्त की शाम को फाटा डैम पर पिकनिक मनाने आए पांच नाबालिग युवकों की जमकर पिटाई की थी, और नाबालिग युवकों को प्यास लगने पर जबरन अपनी पेशाब पिलाई थी.

अलीराजपुर एसपी विपुल श्रीवास्तव ने कहा है कि इसमें चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. जिसमें नानपुर पुलिस स्टेशन के इंचार्ज भी शामिल हैं. इसके साथ ही विभागीय जांच उनके खिलाफ जारी है. घायल नाबालिग युवकों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल युवकों का बयान वीडियो रिकॉर्डिंग करके दर्ज की गई है.

खबर के अनुसार पूछताछ के दौरान घायल युवकों ने एसडीओपी आरसी भाकर को कई बयान दिए हैं. सभी युवकों ने अपने बयान में थाना प्रभारी चौंगड़ और अन्य पुलिसकर्मियों पर मारपीट के संगीन आरोप लगाए हैं. यह भी पढ़ें- चंडीगढ़: एलांते मॉल में बम होने की खबर से मचा हड़कंप, पुलिस ने पूरे इलाके को किया सील

बता दें कि सभी घायल नाबालिग युवक अभी भी इलाज के लिए जिला अस्पताल में ही भर्ती हैं. इनमें से तीन के हाथ और पैर में फ्रैक्चर है. दो अन्य को कुल्हों में सूजन है.