नई दिल्ली: इन दिनों राजनीति में विवादित बयानों का मानों कोई दौर सा चल रहा है. लेकिन अब इस क्रम में देश की जानी-मानी लेखिका और सोशल एक्टिविस्ट मधु किश्वर (Madhu Kishwar) भी आ गई है. मधु किश्वर ने एक ट्वीटर पोस्ट पर जवाब देते हुए लिखा कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) देश के हर वयस्क पुरुष से हर साल फ्री में सेक्स का वादा करेंगे.
मधु किश्वर ने अपने अधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लिखा कि “तब तक रुको, जब तक राहुल गांधी हर एडल्ट पुरुष के लिए हर साल निश्चित दिनों के लिए मुफ्त सेक्स का वादा करते है!” दरअसल जिस पोस्ट का जवाब लेखिका ने दिया है वह कुछ इस प्रकार है “कांग्रेस ने बीपीएल परिवारों के लिए मुफ्त गेहूं / चावल प्रदान करने के लिए खाद्य सुरक्षा बिल भी लाया. यदि मनरेगा और खाद्य सुरक्षा अधिनियम दोनों पर्याप्त नहीं हुए तो कुछ गलत है.”
Wait till Rahul Gandhi also promises free sex for every adult male for a certain number of days every year! https://t.co/5McRMIr9Fb
— MadhuPurnima Kishwar (@madhukishwar) January 29, 2019
उधर, इस आपत्तिजनक पोस्ट के बाद ट्वीटर पर लोगों ने मधु किश्वर को जमकर लताड़ लगाई. आज के इंटरनेट के युग में किसी गलत सूचना या फेक न्यूज पर लोग सोशल मीडिया पर त्वरित प्रतिक्रिया जाहिर करते हैं, जो कुछ साल पहले संभव नहीं हो पाता था. यही वजह है कि अपने विवादित ट्विस के कारण वें कई आपराधिक केस का सामना कर रही है.
दिमाग फिर गया है आपका मैडम !! अच्छे डॉक्टर को दिखा लो, समय रहते 🙏
— प्रेरणा (@prena_) January 29, 2019
सड़े दिमाग की सड़ी सोच।
— चलते चलते (@mee_ind) January 29, 2019
मधु जी पैसा कौन लेता है सेक्स में ? पता है न ?
— बंशरी जी (@BanshariJi) January 29, 2019
अब आप ये क्या मांग बैठीं बुढ़ापे में 😂😂
— 𝐯𝐢𝐜𝐤𝐲 (@voiceOfunity) January 30, 2019
बता दें कि मधु किश्वर ने पिछले साल हुए पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के प्रदर्शन को पाकिस्तान की जीत बताया था. ट्वीट कर कहा, 'ये उतनी ही पाकिस्तान की जीत है, जितनी कांग्रेस पार्टी और वामपंथी उदारवादियों की. पेट्रो डॉलर की भूमिका को कम करके आंका नहीं जा सकता है.' उन्होंने इसे प्रधानमंत्री मोदी के लिए बड़ा झटका बताते हुए कहा था कि पार्टी को अपने समर्थकों की उपेक्षा नहीं करनी चाहिए.