लुधियाना जिला परिषद व ब्लॉक समिति चुनाव, वोटों की गिनती जारी
जिला परिषद व ब्लॉक समिति चुनाव की गिनती शुरू (फाइल फोटो )

लुधियाना: पंजाब के लुधियाना में जिला परिषद के 25 जोन व ब्लॉक समिति की 236 सीटों के लिए हुए मतदान की मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू हो गया है. लुधियाना में सुबह से शुरू इस मतगणना  को लेकर जिला चुनाव अधिकारी प्रदीप अग्रवाल ने बताया कि  13 ब्लॉक में बंटे जिले के लिए 13 मतगणना केंद्रों की व्यवस्था की गई है. इस प्रक्रिया में 1200 कर्मचारी लगे हुए है. इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि चुनाव लड़ने वाले सभी जिला परिषद और ब्लाक समिति के लिए लड़ने वाले सभी उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला आज ही हो जाएगा.

मतगणना के दौरान किसी भी तरह का  हिंसा ना फैले डिप्टी कमिश्नर प्रदीप अग्रवाल  के अनुसार वोटों की गिनती जिन  सेंटरों पर हो रही हैं. वहां पर हथियार लेकर आने और जाने पर पाबंदी लगा दी गई है. इसके साथ ही चुनाव जीतने के बाद उम्मीदवार लोगों के बीच शराब ना बांट सके, वहां के आस-पास के इलाकों के होटल, रेस्त्रां व क्लब में शराब बेचने पर पाबंदी लगाई गई है. 

यह भी पढ़े: पटियाला जिला परिषद व ब्लॉक समिति चुनाव: 16 जिला परिषद सीटों में से 14 पर कांग्रेस का कब्जा, नहीं खुला AAP का खाता 

बता दें कि पंजाब के लुधियाना में जिन सेंटरों पर गिनती हो रही है वहां, पर एहतियात के तौर  पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. ताकि मतगणना सेंटरों पर किसी भी तरह की  गड़बड़ी ना पैदा हो पाए.