चंडीगढ़: पंजाब के औद्योगिक शहर लुधियाना में कथित रूप से शिरोमणि अकाली दल के कार्यकर्ताओं द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी( Former PM Rajiv Gandhi) की मूर्ति में तोड़फोड़ की गई. मुख्यमंत्री अमरिन्दर सिंह (CM Amarinder Singh) ने जिला पुलिस को दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. यूथ अकाली दल के कार्यकर्ताओं ने यहां से करीब 120 किलोमीटर दूर लुधियाना के सालेम तिबरी क्षेत्र में मूर्ति को निशाना बनाया.
यूथ अकाली दल के कार्यकर्ताओं ने राजीव गांधी और कांग्रेस पर 1984 के सिख-विरोधी दंगों के दौरान हजारों सिखों के कत्ल का आरोप लगाया और उनकी मूर्ति के चेहरे पर कालिख पोत दी तथा हाथों को लाल रंग से रंग दिया. कार्यकर्ताओं ने कहा कि उन्होंने ऐसा 'दंगों में राजीव गांधी की भूमिका को लेकर' अपना आक्रोश व्यक्त करने के लिए किया. यह भी पढ़े: पंजाब की अमरिंदर सरकार ने किसानों के 1,771 करोड़ रुपये के कर्ज को किया माफ़
मुख्यमंत्री अमरिंदन सिंह ने इस घटना की कड़ी निन्दा करते हुए अकाली दल प्रमुख सुखबीर सिंह बादल को 'ओछी राजनीति' से बाज आने को कहा.उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा, "आनेवाले लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी को इसका नतीजा भुगतना पड़ेगा." मुख्यमंत्री ने 'बादल से तुरंत अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं के इस अप्रिय कृत्य के लिए माफी मांगने को कहा.'मुख्यमंत्री ने जिला पुलिस से आरोपियों की तुरंत पहचान करने और कानून के तहत कार्रवाई करने का निर्देश दिया.