UP Budget 2022: वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने पेश किया यूपी का सबसे बड़ा बजट, वाराणसी-गोरखपुर को मेट्रो की सौगात
उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने विधानसभा में राज्य का बजट 2022-23 पेश किया.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने विधानसभा में राज्य का बजट 2022-23 पेश किया. 6 लाख करोड़ से ज्यादा के बजट में किसानों से लेकर महिलाओं और युवाओं तक सबके लिए सौगाते हैं. 8 Years of Modi Govt: मोदी सरकार के 8 साल पूरे, लगातार मजबूत हुई है बीजेपी, इन फैसलों ने बदल दी भारत की तस्वीर
बजट के मुताबिक वृद्धावस्था पेंशन 500 से बढ़ाकर 1000 कर दी गई है. 14 मेडिकल कॉलेजों को 2100 करोड़, प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना के लिए 897 करोड़, ग्रीन फील्ड और इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के लिए 500 करोड़, मेरठ-प्रयागराज गंगा एक्सप्रेस-वे के लिए 695 करोड़, PWD की सड़कों के लिए 18500 करोड़ का बजट, काशी विश्वनाथ राजघाट पुल के लिए 500 करोड़, बाढ़ नियंत्रण के लिए 2700 करोड़ का बजट, नमामि गंगे में जल जीवन मिशन को 19500 करोड़,
बिजली में रीवैम्प के लिए 31 हजार करोड़ का बजट पास किया गया है.
बजट में ऐलान किया गया कि बुंदेलखंड में ग्रीन एनर्जी कॉरिडोर बनाया जाएगा. कल्याण सिंह के नाम पर ग्राम उन्नति योजना लाई गई है. इस योजना के तहत गांव में सोलर लाइट लगाई जाएगी.
अयोध्या में सूर्यकुंड विकास को 140 करोड़, कानपुर मेट्रो रेल को 747 करोड़, आगरा मेट्रो रेल को 597 करोड़ का बजट, दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर को 1306 करोड़, स्वच्छ भारत मिशन शहरी के लिए 1353 करोड़, कुंभ मेला प्रयागराज के लिए 100 करोड़, बुंदेलखंड की विशेष योजना के लिए 500 करोड़ रुपये पास किए गए हैं.
मेरठ, बहराइच, कानपुर, आजमगढ़ और रामपुर में एटीएस सेन्टर का निर्माण कराया जायेगा. महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा के लिए यूपी विशेष सुरक्षा बल का गठन किया गया है, जिसके लिए 276 करोड़ 66 लाख रूपये की व्यवस्था प्रस्तावित है.
यूपी 112 योजना के द्वितीय चरण के लिए 730 करोड़ 88 लाख रूपये की व्यवस्था प्रस्तावित है. सेफ सिटी योजना के अन्तर्गत महिलाओं की सुरक्षा के लिए लखनऊ, गौतमबुद्ध नगर, आगरा, वाराणसी, गोरखपुर, प्रयागराज में योजना लागू किए जाने के लिए 523 करोड़ 34 लाख रूपये की व्यवस्था की जाएगी. वाराणसी और गोरखपुर में मेट्रो रेल शुरू करने के लिए 100 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है.