Bengaluru Airport: बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां लखनऊ जाने वाली फ्लाइट के टेक-ऑफ से कुछ मिनट पहले एक यात्री अजीबोगरीब हरकतें करने लगा. जब केबिन क्रू ने उसके पास जाकर समस्या को जानना चाहा तो यात्री ने खुद को 'आतंकवादी' बता दिया. उसने कहा कि फ्लाइट तय समय पर लखनऊ नहीं पहुंचेगी.
इसके बाद आनन-फानन में इसकी सूचना CISF को दी गई. मौके पर पहुंचे सुरक्षाकर्मियों ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. उसकी पहचान आदर्श कुमार सिंह के रूप में रूप में हुई है और वह एक इंजीनियरिंग छात्र है.
यह भी पढ़ें: IndiGo Flight Momentary Foul Smell: इंडिगो की मुंबई जाने वाली फ्लाइट में दुर्गंध के कारण दिल्ली लौटी
इस खबर से जुड़ा ट्वीट देखें:
Bengaluru: Engineering Student Disembarks Lucknow-Bound Flight Minutes Before Takeoff, Claims to Be a ‘Terrorist’ #Bengaluru #Flight #Terrorist https://t.co/AQJm5H2GYY
— LatestLY (@latestly) February 22, 2024
आरोपी ने बताया कि वह बी. टेक प्रथम वर्ष की परीक्षा में फेल हो गया था. उसके माता-पिता ने उसे घर बुलाया था. परिजनों की डांट से बचने के लिए उसने फ्लाइट में खुद के आतंकवादी होने की कहानी गढ़ी थी.