बालिका गृह से 15 साल की बच्ची 14 फीट की दीवार फांदकर भागी, स्टाफ अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) : एक 15 साल की बच्ची महज 76 सेकंड में 14 फीट की दीवार फांदकर बालिका गृह से भाग गई. यह मामला राजधानी लखनऊ के मोतीनगर का है. यह घटना रविवार 23 दिसंबर की है...
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) : एक 15 साल की बच्ची महज 76 सेकंड में 14 फीट की दीवार फांदकर बालिका गृह से भाग गई. यह मामला राजधानी लखनऊ के मोतीनगर का है. यह घटना रविवार 23 दिसंबर की है. उस वक्त बाल गृह में 75 बच्चियों का ध्यान रखने के लिए सिर्फ तीन लोग ही मौजूद थे. बच्ची को जब यकीन हो गया कि आस-पास कोई नहीं है तो उसने बाल गृह से भागने के प्लान को अंजाम दिया. सीसीटीवी कैमरे में बच्ची के भागने का वीडियो रिकॉर्ड हो गया है.
लड़की बस्ती की रहनेवाली है, पुलिस उसके घर जाकर पता लगाने की कोशिश कर रही है. कुछ अधिकारियों का ये भी कहना है कि बच्ची न तो अपने घर जाना चाहती थी और न ही बालिका गृह में रहना चाहती थी. पुलिस का कहना है कि बच्ची पहले भी कई बार घर से भाग चुकी है. थाने के इंस्पेक्टर विश्वजीत सिंह ने बताया कि यह लड़की ट्रेनों में भीख मांगती थी. जिसका रेस्क्यू करके चाइल्डलाइन ने 18 दिसंबर को राजकीय बालिका गृह को सौंपा गया था.
महज 4 दिन में ही लड़की बालिका गृह से भाग गई. बाल गृह का लगातार अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया जाता है, उसके बावजूद बच्ची भाग गई. राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (Member of State Commission for Protection of Child Rights) की मेंबर प्रीती वर्मा और सुचित्रा चतुर्वेदी ने मिलकर सोमवार को बालिका गृह में जांच- पड़ताल की. जिसके बाद पता चला की बालगृह के अधिकारियों से गलती हुई है, उन्हें अधिक सतर्क रहना चाहिए था. जब यह घटना हुई तब बालगृह में सिर्फ तीन स्टाफ मेंबर्स ही मौजूद थे. मोती नगर पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज हो चुकी है, पुलिस बच्ची की तलाश कर रही है.