वीडियो बनाकर बीजेपी सांसद Kaushal Kishore की बहू ने की आत्महत्या की कोशिश, पति पर लगाए गंभीर आरोप

वीडियो में अंकिता ने कहा कि घर का किराया नहीं दिया, गैस सिलेंडर नहीं भरवाया, एक बार भी नहीं सोचा कि मैं क्या खाऊंगी. अगर तुम मेरे पास नहीं आओगे तो मुझे रहना भी नहीं हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर (File Photo)

लखनऊ:  लखनऊ (Lucknow) के मोहनलालगंज से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद कौशल किशोर (Kaushal Kishore) की बहू अंकिता ने उनके घर के बाहर अपने हाथ की नस काट ली और आत्महत्या करने का प्रयास किया. समय पर उन्हें  बचा लिया गया. अंकिता ने हाथ की नस काटने से पहले वीडियो बनाकर उस वीडियो को सोशल मीडिया में पोस्ट किया.

उस वीडियो में अंकिता रोते हुए नजर आई. वीडियो में अंकिता ने सांसद के पुत्र आयुष पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि आयुषव` ने उसके साथ धोखा किया है. वीडियो में अंकिता जान देने की बात कर रही थी.

यह भी पढ़े: Uttar Pradesh सरकार में मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या की दादागिरी, फरियाद लेकर आई महिला को डांटा, वीडियो वायरल

वीडियो में अंकिता ने कहा- 'मैं किसी से नहीं लड़ सकती क्योंकि तुम्हारे पापा सांसद और मां विधायक हैं, मेरी कोई नहीं सुनेगा, मैं आज तक किसी को तुम्हें हाथ नहीं लगाने दिया, तो मैं तुम्हें कैसे मार सकती हूं, तुम कितना झूठ बोल रहे हो, तुमने और तुम्हारे घर वालों ने मुझे जीने के लिए नहीं छोड़ा.'

वीडियो में अंकिता ने आगे कहा कि घर का किराया नहीं दिया, गैस सिलेंडर नहीं भरवाया, एक बार भी नहीं सोचा कि मैं क्या खाऊंगी. अगर तुम मेरे पास नहीं आओगे तो मुझे रहना भी नहीं हैं. मैं जा रही हूं. मैं जा रही हूं और तुम मुझे याद रखोगे और सोचोगे कि मुझसे ज्यादा चाहने वाला तुम्हें कोई और नहीं मिलेगा. मेरी मरने की वजह तुम हो और तुम्हारे घर वाले हैं, मैं जा रही हूं. तुम झूठे हो पता है लेकिन साथ थी. परिवार के लिए कहते थे प्यार नहीं करते. एक बार बच्चे के बारे में भी नहीं सोचा. बहुत लेट कर दिया। मेरे मरने की वजह तुम- तुम्हारे घरवाले हैं.'

अंकिता ने कहा, 'सब ने मेरी जिंदगी बर्बाद की है. तुम्हे यही करना था तो सबने शादी के लिए हां क्यों किया था. तुम किसी से प्यार मत करना....चाहे कुछ भी कर लेना. मैं जा रही हूं...कभी नहीं आऊंगी तुम्हारी जिंदगी में.. तुम आज आ जाओगे, कल आ जाओगे...आज तुम थाने आए थे सबने कहा नहीं आए, तुम नहीं मिले. सब मिले हैं. किस पर भरोसा करूं?

Share Now

\