Lucknow: किसानों के समर्थन में आज ट्रैक्टर रैली निकालेंगे अखिलेश यादव, पुलिस ने कई इलाके किए सील

लखनऊ: पुलिस ने समाजवादी पार्टी के एमएलसी राजपाल कश्यप और आशु मलिक को विक्रमादित्य मार्ग स्थित पार्टी कार्यालय जाने के दौरान हिरासत में ले लिया. इस दौरान कश्यप ने कहा "पुलिस हमें क्यों रोक रही है? यह अघोषित आपातकाल है. अखिलेश जी को क्यों रोका जा रहा है ?,"

किसान समर्थन यात्रा के दौरान सपा कार्यकार्ता गिरफ्तार, (फोटो क्रेडिट्स : ANI )

लखनऊ: पुलिस ने समाजवादी पार्टी के एमएलसी राजपाल कश्यप और आशु मलिक को विक्रमादित्य मार्ग स्थित पार्टी कार्यालय जाने के दौरान हिरासत में ले लिया. इस दौरान कश्यप ने कहा "पुलिस हमें क्यों रोक रही है? यह अघोषित आपातकाल है. अखिलेश जी को क्यों रोका जा रहा है ?," समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज सपा कार्यकर्ताओं के साथ कन्नौज की ठठिया मंडी से तिर्वा के किसान बाजार तक 13 किलोमीटर की यात्रा ट्रैक्टर से करेंगे, ऐसा उन्होंने ऐलान किया है. लेकिन उनके ट्रक यात्रा को रोकने के लिए उनके विक्रमादित्य मार्ग स्‍थित आवास के आस-पास बेरिकेडिंग कर उसे पूरी तरह सील कर दिया गया है. भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई है.

बता दें कि अखिलेश यादव ने ट्विटर के जरिए किसान आन्दोलन में शामिल होने की अपील की थी. अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा था, ‘किसान-यात्रा’ : 7 दिसंबर, 2020 समय : 11 बजे. विशिष्ट किसान मंडी, ठठिया से किसान बाज़ार, मेडिकल कॉलेज तिर्वा, कन्नौज तक. आइए किसानों की आय में वृद्धि की मांग के लिए, बीजेपी सरकार की शोषणकारी नीतियों के खिलाफ हम सब अपने किसान-बंधुओं के समर्थन मे एकजुट हों!

देखें ट्वीट:

पुलिस ने इस रोकने के लिए जिसके बाद उन्हें रोकने के लिए प्रशासन ने भी कमर कस ली है और लखनऊ में उनके आवास के आस-पास पुलिसबलों को तैनात कर दिया है.

Share Now

\