Delhi Weekend Curfew: दिल्ली में जारी रहेगा वीकेंड कर्फ्यू, 50 फीसदी क्षमता के साथ खुलेंगे निजी दफ्तर

सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू खत्म करने की मांग की थी, जिसे उपराज्यपाल अनिल बैजल ने ठुकरा दिया है. उपराज्यपाल ने निजी दफ्तरोंं को 50 फीसदी क्षमता के साथ खोलने की अनुमति दे दी है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली,19 जनवरी: सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने  दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू और दुकानों के खुलने का ऑड-ईवन सिस्टम को खत्म करने के लिए उपराज्यपाल अनिल बैजल (Anil Baijal) को एक प्रस्ताव भेजा था, जिसे उपराज्यपाल अनिल बैजल ने मंजूर नहीं किया है. दरअसल, दिल्ली में कोरोना (Corona in Delhi) के बढ़ते मामले को देखते हुए 8 जनवरी से वीकेंड कर्फ्यू लागू कर दिया गया था.

अरविंद केजरीवाल ने निजी ऑफिस को 50 फीसदी क्षमता के साथ खोलने और सरकारी ऑफिस को वर्क फ्रॉम होम (WFH) ही चलते रहने की सिफारिश की थी. वहीं उपराज्यपाल ने निजी दफ्तरों में 50 फीसदी उपस्थिति को मंजूरी दे दी है.

एलजी हाउस की तरफ से कहा गया " दिल्ली के उपराज्यपाल ने निजी दफ्तरों में 50 फीसदी उपस्थिति में मंजूरी दी। वीकेंड कर्फ्यू और बाजारों को खोलने के संबंध में यथास्थिति बनाए रखी जाए और इस विषय में निणर्य लिया जाए कि कोरोना की स्थिति में और सुधार हो"

दिल्ली में कोरोना संक्रमण

स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के मुताबिक दिल्ली में आज 10,500 नए कोरोना मामले सामने आ सकते हैं. वहीं दिल्ली में नए मामलों में कमी आई, जिसके बाद प्रतिबंधों में ढील पर उन्होंने कहा था कि 3-4 दिनों में इस पर फैसला लिया जाएगा. आपकोंं बता दें कि गुरुवार को दिल्ली में कोरोना के 12,306 नए मामले सामने आए. वहीं 43 लोगों की मौत हो गई. राजधानी में पॉजिटिविटी रेट 21.48 फीसदी हो गई है.

देश में तीन लाख के ऊपर आ रहे Covid मामले

देश में बीते 24 घंटे के अंदर 3.47( 3,47,254) लाख से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए. यह संख्या गुरुवार के मुकाबले 29,722 ज्यादा है. देश में कोरोना के 20,18,825 सक्रिय मामले है. दो दिन से तीन लाख से ज्यादा मामले सामने आने के बाद संक्रमण दर 17.94 प्रतिशत पहुंच गई है.

Share Now

\