LPG Price Hike: पेट्रोल-डीजल के साथ-साथ अब रसोई गैस भी महंगा, आज से देने होंगे इतने रुपये

आम जनता को एक बार फिर से महंगाई का झटका लगा है. सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 80 पैसे की बढ़ोतरी के बाद रसोई गैस की कीमतों में भी 50 रुपए की वृद्धि कर दी गई है. यानी कि अब 14.2 kg सिलेंडर के लिए 949.50 रुपये भुगतान करने होंगे.

एलपीजी गैस सिलेंडर (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: आम जनता को एक बार फिर से महंगाई का झटका लगा है. सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 80 पैसे की बढ़ोतरी के बाद रसोई गैस (LPG Price Hike) की कीमतों में भी 50 रुपए की वृद्धि कर दी गई है. यानी कि अब 14.2 kg सिलेंडर के लिए 949.50 रुपये भुगतान करने होंगे. बता दें कि आखिरी बार 6 अक्टूबर को रसोई गैस की कीमतों में वृद्धि हुई थी. Suzuki मोटर भारत में ई-वाहनों के निर्माण के लिए 1.26 अरब डॉलर करेगी निवेश.

बढ़ोतरी के बाद दिल्ली और मुंबई में रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 949.50 रुपये होगी, जबकि कोलकाता में इसकी कीमत 976 रुपये होगी. चेन्नई में ग्राहकों को 965.50 रुपये देने होंगे और लखनऊ में अब इसकी कीमत 987.50 रुपये होगी. पटना में एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1039.5 रुपये हो गई है.

पेट्रोल, डीजल और घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में लंबे समय से कोई बदलाव नहीं हुआ था. घरेलू एलपीजी सिलेंडर के रेट में भी छह अक्टूबर, 2021 के बाद से कोई बदलाव नहीं हुआ था. पेट्रोल और डीजल के दामों में वृद्धि कर दी गई है और कुल 137 दिनों के बाद इनके दाम बढ़ाए गए हैं.

पेट्रोल-डीजल के दाम भी बढ़े 

दिल्ली में मंगलवार से एक लीटर पेट्रोल की कीमत (Petrol Price) 96.21 रुपये हो गई है. जबकि डीजल (Diesel Price) 87.47 रुपये प्रति लीटर मिलेगा. पहले पेट्रोल के दाम 95.41 रुपये प्रति लीटर थे और डीजल की कीमत 86.67 रुपये प्रति लीटर थी.

इससे पहले पेट्रोल और डीजल के खुदरा मूल्य में 04 नवंबर, 2021 को वृद्धि की गई थी और अब कुल चार महीने बाद इनके दामों को बढ़ाया गया है. रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia-Ukraine War) की वजह से अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में 40 फीसदी तक का उछाल आ गया था. कच्चे तेल की इस महंगाई को कंज्यूमर्स को पास करना ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के लिए जरूरी हो गया था. इस वजह से रेट मंगलवार की सुबह ईंधन के दाम बढ़ गए.

Share Now

\