LPG Cylinder Price Hike: रसोई गैस की कीमतों में 50 रुपये की बढ़ोतरी, अब 1000 रुपये में मिलेगा 14.2 किलो का सिलेंडर

आम आदमी पर महंगाई की मार लगातार जारी है. पेट्रोल डीजल और सीएनजी और पीएनजी के साथ ही एलपीजी गैस में के दाम में भी इजाफा जारी है. शनिवार को रसोई में इस्तेमाल होने वाले 14.2 किलो के घरेलू सिलेंडर की कीमत में 50 रूपये का इजाफा हुआ है. इसी के साथ घरेलू सिलेंडर की कीमत बढ़कर 1000 रुपये हो गई है.

LPG Cylinder (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: आम आदमी पर महंगाई की मार लगातार जारी है. पेट्रोल-डीजल और सीएनजी और पीएनजी के साथ ही (LPG Cylinder Price Hike) एलपीजी गैस में के दाम में भी इजाफा जारी है. शनिवार को रसोई में इस्तेमाल होने वाले 14.2 किलो के घरेलू सिलेंडर की कीमत में 50 रूपये का इजाफा हुआ है. इसी के साथ घरेलू सिलेंडर की कीमत बढ़कर 1000 रुपये हो गई है. रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा विमान ईंधन, एटीएफ कीमतों में 3.22 प्रतिशत की और बढ़ोतरी.

सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी ऐसे समय में हुई है जब देश में पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से लोग पहले से ही परेशान हैं. एलपीजी की कीमतों में बढ़ोतरी से भारत में आम आदमी की परेशानी और बढ़ेगी.

फिर बढ़े घरेलू रसोई गैस के दाम

इससे पहले इस महीने की शुरुआत में, कमर्शियल रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी की गई थी. 1 मई को, 19 किलो के कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 102.50 रुपये बढ़कर 2355.50 रुपये हो गई, जो पहले 2253 रुपये थी. साथ ही 5 किलो के कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत बढ़ाकर 655 रुपये कर दी गई.

इससे पहले, 19 किलोग्राम कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1 अप्रैल को प्रति सिलेंडर 250 रुपये बढ़ाकर 2,253 रुपये कर दी गई थी. इसके अलावा, कमर्शियल एलपीजी की कीमत में 1 मार्च, 2022 को 105 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी.

Share Now

\