Long Queue To Buy Tomatoes In Ghaziabad: गाजियाबाद की सोसाइटी में टमाटर खरीदने के लिए लगी लंबी लाइन, दूसरी ओर हुई मारपीट

टमाटर के दाम ने लोगों के होश उड़ा रखे हैं. एक तरफ लोगों को सस्ता टमाटर मिल सके इसलिए गाजियाबाद नगर निगम ने कई सोसाइटी में 130 रुपए किलो टमाटर बेचने की व्यवस्था की है.

Long Queue To Buy Tomatoes In Ghaziabad: गाजियाबाद की सोसाइटी में टमाटर खरीदने के लिए लगी लंबी लाइन, दूसरी ओर हुई मारपीट
गाजियाबाद (Photo Credits: IANS)

गाजियाबाद: टमाटर के दाम ने लोगों के होश उड़ा रखे हैं। एक तरफ लोगों को सस्ता टमाटर मिल सके इसलिए गाजियाबाद नगर निगम ने कई सोसाइटी में 130 रुपए किलो टमाटर बेचने की व्यवस्था की है. दूसरी ओर गाजियाबाद के बाजार में टमाटर को लेकर खरीदार और दुकानदार में जमकर मारपीट हुई. जिसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है.

गाजियाबाद स्थित महागुन पुरम में नगर निगम की तरफ से 130 रुपये किलो टमाटर बेचे गए. जिसके लिए लोगों में उत्साह देखने को मिला. इस दौरान टमाटर खरीदने के लिए महिलाओं की भारी भीड़ जमा हो गई. भीड़ को देखकर यहां टमाटर बेचने वाले लोगों के हाथ पांव फूल गए. जिसके बाद उन्होंने महिलाओं को लाइन में लगाकर टमाटर बेचे. इस दौरान 100 मीटर लंबी लाइन देखने को मिली. महंगाई का एक और तड़का! टमाटर के बाद आटा-दाल के बढ़ते दामों ने भी बिगाड़ा रसोई का बजट

दूसरी तरफ क्रॉसिंग रिपब्लिक में टमाटर के दाम को लेकर एक महिला ने दुकानदार की पिटाई करवा दी. मिली जानकारी के मुताबिक गाजियाबाद थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक में एक महिला दुकानदार से टमाटर लेने पहुंची. उसने ढाई सौ ग्राम टमाटर लिए तो उसमें चार टमाटर चढ़े.

इसी बात को लेकर आपस में कहासुनी हो गई, कुछ देर बाद महिला एक पुरुष के साथ वापस लौटी और दुकानदार से मारपीट शुरू कर दी. पूरा विवाद टमाटर के दाम को लेकर हुआ. इस घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है.


संबंधित खबरें

VIDEO: गाजियाबाद डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में लिफ्ट बंद होने से अंदर कई वकील फंसे, अफरातफरी के बीच किसी तरह सभी को निकाला गया

Yash Dayal Sexual Harassment Case: युवती ने क्रिकेटर यश दयाल पर लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप, गाजियाबाद में दर्ज कराई एफआईआर

VIDEO: गाजियाबाद में सॉफ्टवेयर इंजीनियर बहू का आतंक! 60 वर्षीय सास को बाल पकड़ कर घसीटा, लात-घूंसों से की पिटाई

VIDEO: बेंगलुरु में एक्स्ट्रा कप ना देने पर 4 लोगों ने कैफे कर्मचारी को लात-घूंसों से पीटा, गुंडागर्दी का वीडियो वायरल

\