Blast in London Old Bailey: लंदन के ओल्ड बेली में बड़ा ब्लास्ट, अफरा-तफरी के माहौल के बीच पुलिस ने बिल्डिंग को कराया खाली- VIDEO
London Blast - Photo Credits Twitter)

Blast in London Old Bailey: लंदन के ओल्ड बेली में बड़ा ब्लास्ट हुआ है. ब्लास्ट के बाद ओल्ड बेली के साथ वहां पर अफरा-तफरी का माहौल है. क्योंकि ब्लास्ट के बाद बिल्डिंग की बिजली काट दी गई है और पुलिस ने एहितयात के तौर पर पूरे परिसर को खाली करा दिया है. ब्लास्ट के बाद वीडियो सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि बिल्डिंग के खिडकियों से धुंए निकल रहे हैं. फिलहाल मौके पर स्थानीय पुलिस और दमकल की टीम मौजूद है.

Video: