लोकसभा चुनाव 2019: रजनीकांत, कमल हासन और अजित कुमार समेत मतदान करने पहुंचे साउथ के ये बड़े सितारे

लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) का आज दूसरा चरण है, जिसमें 12 राज्यों की 95 सीटों के लिए लोग मतदान कर रहे हैं.

कमल हासन, रजनीकांत, विजय और अजित कुमार (Photo Credits: Twitter)

लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) का आज दूसरा चरण है, जिसमें 12 राज्यों की 95 सीटों के लिए लोग मतदान कर रहे हैं. इस चरण में एक केंद्र शासित और 11 राज्यों की लोकसभा की 95 सीटों पर आज वोट डाले जा रहे हैं. दूसरे चरण में लोकसभा की 97 सीटों पर चुनाव होने थे लेकिन तमिलनाडु (Tamil Nadu) की वेल्लोर सीट पर बड़े पैमाने पर नकदी जब्त होने के बाद यहां का चुनाव रद्द कर दिया गया जबकि कानून-व्यवस्था की खराब स्थिति को देखते हुए त्रिपुरा इस्ट सीट का चुनाव स्थगित कर दिया गया है. अब इस सीट पर चुनाव तीसरे चरण (Third Phase) में होगा.

आज चेन्नई में कमल हासन (Kamal Haasan) अपनी बेटी श्रुति हासन (Shruti Haasan) के साथ मतदान करने मतदान केंद्र पर पहुंचे, एएनआई द्वारा ट्विटर पर शेयर की गई एक फोटो में देखा गया कि कमल अपनी बेटी श्रुति के साथ पोलिंग स्टेशन 27, अलवारपेट कारपोरेशन स्कूल चेन्नई में मतदान के लिए कतार में खड़े हैं.

आपको बता दें कि कमल ने कुछ ही समय पहले अपनी राजनीतिक पार्टी का गठन किया.

कमल हासन के अलावा रजनीकांत (Rajinikanth) भी यहां मतदान केंद्र पर वोटिंग करते हुए नजर आए. वो चेन्नई के स्टेला मारिस कॉलेज में मतदान करते हुए दिखे.

फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श ने ट्विटर पर साउथ के सुप्रसिद्ध कलाकार थलापति विजय (Thalapathy Vijay) का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें देखा गया कि वो भी मतदान करने पहुंचे हैं.

इसी के साथ एक्टर अजित कुमार (Ajith Kumar ) भी सुबह 7 बजे मतदान करने पहुंचे.

बता दें कि दूसरे चरण में अभिनेत्री हेमा मालिनी, अभिनेता राजबब्बर, तारिक अनवर, दानिश अली और अशोक चव्हाण समेत कई दिग्गजों की किस्मत का फैसला वोटर करेंगे.

Share Now

\