लोकसभा चुनाव 2019: मोदी सरकार के राज में हिंदू धर्म सबसे ज्यादा हिंसक बन चुका है: उर्मिला मातोंडकर
उर्मिला मातोंडकर और पीएम मोदी (Photo Credits: Instagram)

लोकसभा चुनाव 2019 (Loksabha Elections 2019) में इस बार उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar) भी कांग्रेस (Congress) की टिकट पर राजनीति ने अपनी किस्मत आजमाने जा रही हैं. कांग्रेस पार्टी से जुड़ने के बाद अब उर्मिला जोरों शोरों से चुनाव प्रचार में लगी हुई हैं और अब उन्होंने राजनेताओं की तरह बयान देना भी शुरू कर दिया है. हाल ही में उन्होंने मोदी सरकार और (Modi government) भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) पर बयान देते हुए कहा कि इनके राज में देश में हिंदू धर्म (Hinduism) ने एक नकारात्मक रूप धारण कर लिया है.

डीएनए की खबर के अनुसार, उर्मिला ने कहा कि उन्हें आश्चर्य महसूस होता है कि आखिर लोग उन्हें उनका धर्म क्यों पूछ रहे हैं. एक न्यूज इंटरव्यू में उर्मिला ने कहा, "मोदी सरकार के राज में हिंदू धर्म ने हिंसक रूप ले लिया है और चीजें पहले से काफी बदल गई हैं. अब ये धर्म सबसे ज्यादा हिंसक होता जा रहा है. जिस धर्म को अपनी सहनशीलता के लिए जाना जाता था अब उसे बदलकर रख दिया गया है.

 

View this post on Instagram

 

Good Morning to One and All. Let's start another day full of hope and possibilities. Jai Hind 🇮🇳 #AapliMumbaichiMulagi

A post shared by Urmila Matondkar (@urmilamatondkarofficial) on

उर्मिला ने कहा कई सारी हिंसक कार्यों का महिमामंडन किया जा रहा है और उसे वायरल भी किया जा रहा है. लोगों को ये विश्वास दिलाया जा रहा है कि हमारा समाज ऐसा ही था. उन्होंने कहा कि ये देश तानाशाहों की तरह चलाया जा रहा है और अब ये अराजकता की तरफ बढ़ रहा है जहां किसी को कोई आजादी नहीं है.

आपको बता दें कि उर्मिला उत्तर मुंबई कांग्रेस की लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रही हैं. यहां उनका सामना भारतीय जनता पार्टी के गोपाल शेट्टी से होगा.