लोकसभा चुनाव 2019: आतंकवाद के गाल पर कश्मीरियों का तमाचा, वोटर निकले घर से बाहर, बारामूला में लगी लंबी लाइन

जम्मू-कश्मीर की जिन दो सीटों पर आज मतदान हो रहा है उनमें करीब 33.17 लाख मतदाता हैं. दोनों सीटों पर कुल 33 प्रत्याशी मैदान हैं और मतदान के लिए कुल 4489 बूथ बनाए गए हैं. वहीं चुनाव के दौरान सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है.

लंबी कतार लगे लोग ( फोटो क्रेडिट - ANI )

लोकसभा चुनाव 2019(Lok Sabbha Election 2019) के पहले चरण का मतदान (1st Phase Lok Sabha Election 2019) जारी है. पहले चरण में वोटिंग में 20 राज्यों की 91 सीटों पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. बड़ी संख्या में मतदाता अपने वोट का प्रयोग करने घरों से बाहर निकल रहे हैं. वहीं आतंकवादियों को ठेंगा दिखाते हुए जम्मूछ और बारामुला लोकसभा सीटों पर बड़ी संख्या में लोग वोट डालने निकले हैं.

जम्मू-पुंछ लोकसभा सीट, कुपवाड़ा ,बारामुला के उड़ी में भारी संख्या में वोट डालने के लिए बूथों पर पहुंच रहे हैं.

बता दें कि जम्मू लोकसभा सीट के लिए हो रहे मतदान में पहले दो घंटे में तेजी देखने को मिली जबकि कश्मीर घाटी के बारामूला में बहुत कम मतदाता मतदान करने के लिए घरों से बाहर निकले. जम्मू में सुबह नौ बजे तक 20,47,079 मतदाताओं में से 7.85 प्रतिशत ने मतदान किया. उन्होंने कहा कि सुबह सात बजे मतदान शुरू होने के बाद पहले दो घंटे में जम्मू, राजौरी, पुंछ और सांबा जिलों में जम्मू सीट के लिए कुल 160,332 मतदाताओं ने मतदान किया.

यह भी पढ़ें:- लोकसभा चुनाव 2019: 18 साल से 92 उम्र के लोगों ने किया मतदान, अब देखना होगा- खिला रहेगा 'कमल' या 'हाथ' को मिलेगी सत्ता?, देखें तस्वीर

जम्मू-कश्मीर की जिन दो सीटों पर आज मतदान हो रहा है उनमें करीब 33.17 लाख मतदाता हैं. दोनों सीटों पर कुल 33 प्रत्याशी मैदान हैं और मतदान के लिए कुल 4489 बूथ बनाए गए हैं. वहीं चुनाव के दौरान सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है. बंदिपोरा से एक वीडियो सामने आया है जिमसें एक लड़की अपने दिव्यांग पिता को मतदान के लिए पोलिंग बूथ तक लेकर जाती नजर आ रही हैं. वहीं आप इस ट्वीटर पर शेयर किए गए इसमें लोग खुशियों से नाच रहे हैं.

वहीं बारामूला लोकसभा सीट पर सुबह नौ बजे तक केवल चार प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया. 13,16,442 में से कुल 52,518 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

जम्मू लोकसभा सीट के अधिकांश मतदान केंद्रों विशेषकर ग्रामीण और सीमावर्ती क्षेत्रों के बाहर लंबी कतारों में मतदाता वोट डालने के लिए खड़े नजर आए.

Share Now

\