लोकसभा चुनाव 2019: 18 साल से 92 उम्र के लोगों ने किया मतदान, अब देखना होगा- खिला रहेगा 'कमल' या 'हाथ' को मिलेगी सत्ता?, देखें तस्वीर
मतदान करने घर से निकले लोग ( फोटो क्रेडिट - ANI )

लोकसभा चुनाव के पहले चरण के तहत 20 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 91 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहे हैं. चुनाव के इस महापर्व में लोग अपने घरों से निकल के मतदान कर रहे हैं. जिसमें हर वर्ग के लोग शामिल हैं. गोंदियां में जहां 92 साल के मतदाता ने परिवार संग डाला वोट डालकर अपने जिम्मेदारी का निर्वाह किया. तो वहीं पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में बुजुर्ग मतदाता पोलिंग बूथ पर मतदान के लिए पहुंचे. बता दें कि पोलिंग बूथों पर सुबह से ही मतदाताओं की भारी भीड़ देखने को मिल रही है.

आज 91 सीटों के 14 करोड़ से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे. इसमें 1279 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होना है.

बागपत में वोट डालने आए मतदाताओं का ढोल-ताशे से किया गया सम्मान

पश्चिम बंगाल में बुजर्गों ने डाला मतदान

मणिपुर में बड़ी संख्या में मतदाता पहुंचे पोलिंग बूथ

जम्मू-कश्मीर में आतंक को ठेंगा दिखा जवान और बुजुर्ग पहुंचे वोटिंग सेंटर

उत्तराखंड के हल्द्वानी में पोलिंग बूथ पर मतदाताओं की लंबी कतार

गौरतलब हो कि देश में लोकसभा चुनाव सात चरणों में 11 अप्रैल से 19 मई तक होंगे. और मतगणना 23 मई को होगी. चुनाव आयोग के मुताबिक पहले चरण में 20 राज्यों की 91 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी. वहीं दूसरे चरण में 97 सीटों पर 13 राज्यों की चुनाव होंगे. इसके बाद तीसरे चरण में 14 राज्यों की 115 सीटों पर चुनाव होंगे.

यह भी पढ़ें:- लोकसभा चुनाव 2019: 91 सीटों पर आज मतदान, जानें आपके गांव-शहर में कितने बजे तक डाले जाएंगे वोट

इसके बाद चौथे चरण में 9 राज्यों की 71 सीटों पर चुनाव होंगे और पांचवे चरण में 7 राज्यों की 51 सीटों पर चुनाव होंगे. बता दें कि छठे चरण में 7 राज्यों की 59 सीटों पर चुनाव होंगे और सातवें चरण में 8 राज्यों की 59 सीटों पर चुनाव होंगे. मौजूदा लोकसभा का कार्यकाल तीन जून को समाप्त होने वाला है.