लोकसभा चुनाव 2019 (Loksabha Elections 2019) के दूसरे चरण के मतदान के लिए साउथ सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) 18 अप्रैल, गुरुवार को अपना वोट डालने मतदान केंद्र (Polling booth) पहुंचे थे. उन्होंने चेन्नई (Chennai) के स्टेला मारिस कॉलेज में मतदान किया. अब मतदान केंद्र पर रजनीकांत को लेकर चुनाव अधिकारीयों की तरफ से लापरवाही की खबर मीडिया में सुनने को मिली है.
आज तक की खबर के अनुसार, मतदान अधिकारियों ने रजनीकांत के बाएं हाथ की जगह दाएं हाथ की तर्जनी उंगली पर स्याही लगा दी. जबकि नीयम और आदेश के अनुसार, बाएं हाथ की तर्जनी उंगली पर स्याही लगाया जाना चाहिए. ये मामला अब सभी का ध्यान आकर्षित कर रहा है और इसे लेकर हर तरफ चर्चा भी शुरू हो गई है. ये भी कहा जा रहा है कि अगर ये मामला गरमाता है तो अधिकारीयों तो उनकी ये गलती भारी पड़ सकती है.
Tamil Nadu: Actor turned politician Rajinikanth casts his vote at the polling station in Stella Maris College, in Chennai Central parliamentary constituency. #LokSabhaElections2019 pic.twitter.com/NfD3llN4J1
— ANI (@ANI) April 18, 2019
इस विषय पर तमिलनाडु (Tamil Nadu) के मुख्य चुनाव अधिकारी सत्यव्रत साहू ने मीडिया से कहा कि चुनाव आयोग द्वारा दिए गए दिशा-निर्देश में ये बात साफ-साफ बताई गई है कि थमिकता बाएं हाथ की तर्जनी उंगली को देनी चाहिए लेकिन यहां इनसे गलती हो गई. या फिर इसके बाद वाली उंगली पर स्याही लगाई जानी चाहिए. अगर ऐसा मुमकिन नहीं है तो फिर दाएं हाथ की उंगली पर स्याही लगाई जा सकती है.