Lokayukta Raids in Bhopal: भोपाल में लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई, जूनियर ऑडिटर के ठिकानों पर मारा छापा; ₹100 करोड़ की अवैध संपत्ति का खुलासा (Watch Video)
भोपाल के तकनीकी शिक्षा विभाग के जूनियर ऑडिटर रमेश हिंगोरानी के घर पर आज लोकायुक्त की विशेष पुलिस इकाई द्वारा छापेमारी की गई. इस दौरान लगभग 70 लाख रुपये की सोने की ज्वैलरी और 55 लाख रुपये की चांदी की ज्वैलरी बरामद की गई है.
Lokayukta Raids in Bhopal: भोपाल के तकनीकी शिक्षा विभाग के जूनियर ऑडिटर रमेश हिंगोरानी के घर पर आज लोकायुक्त की विशेष पुलिस इकाई द्वारा छापेमारी की गई. इस दौरान लगभग 70 लाख रुपये की सोने की ज्वैलरी और 55 लाख रुपये की चांदी की ज्वैलरी बरामद की गई है. इसके अलावा, 13 लाख रुपये नकद भी जब्त किए गए हैं. यह छापेमरी छह अलग-अलग ठिकानों पर की गई, जिनमें हिंगोरानी का बंगला, दो स्कूल, और उनके बेटे के ऑफिस शामिल हैं.
छापेमारी में लोकायुक्त की टीम ने चार कारें और पांच दोपहिया वाहन भी बरामद किए हैं, जो उनके लक्ष्मण नगर स्थित बंगले से मिले हैं. इसके अलावा करोड़ों की संपत्ति के दस्तावेज भी जब्त किए गए हैं.
भोपाल में लोकायुक्त ने की बड़ी कार्रवाई, जूनियर ऑडिटर के ठिकानों पर मारा छापा
हिंगोरानी पर आरोप है कि उनके पास आय से अधिक संपत्ति है और वह सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर उसे बेचने के भी आरोपी हैं. गांधी नगर क्षेत्र में उन्होंने अपने बेटों योगेश और निलेश के साथ मिलकर जमीन पर अवैध कब्जा किया था. लोकायुक्त अधिकारियों ने बताया कि यह छापेमारी देर रात तक चली और अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी है. पूरी संपत्ति की जानकारी और अंतिम आंकड़े ऑपरेशन पूरा होने के बाद सामने आएंगे.
हिंगोरानी के खिलाफ चल रही जांच से यह पता लगाया जा रहा है कि उन्होंने सरकारी जमीन और संपत्ति को कैसे और कहां से हासिल किया है. वहीं, इस मामले में उनके बेटों की भी संलिप्तता सामने आई है.