Lok Sabha Elections 2024: पीएम मोदी के खिलाफ मल्लिकार्जुन खड़गे, अमेठी-रायबरेली से राहुल-प्रियंका... ऐसी हो सकती है कांग्रेस की दूसरी लिस्ट

कयास लगाए जा रहे हैं कि कांग्रेस उत्तर प्रदेश के अमेठी से राहुल गांधी, रायबरेली से प्रियंका गांधी, कानपुर से आलोक मिश्रा को मैदान में उतारा जा सकता है. सूत्रों के मुताबिक वाराणसी सीट से कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन पीएम मोदी को टक्कर दे सकते हैं.

Rahul and Priyanka Gandhi | PTI

नई दिल्ली: आगामी लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस जल्द ही उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी करेगी. कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) ने सोमवार को उत्तराखंड, राजस्थान और कुछ अन्य राज्यों के लिए उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लगाने के लिए बैठक की. पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और समिति में शामिल कई अन्य नेताओं, संबंधित राज्यों के प्रभारी एवं वरिष्ठ नेताओं ने बैठक में शिरकत की. बंगाल में काँग्रेस को झटका, तृणमूल ने सभी 42 सीटों पर उम्मीदवार उतारे.

कयास लगाए जा रहे हैं कि कांग्रेस उत्तर प्रदेश के अमेठी से राहुल गांधी, रायबरेली से प्रियंका गांधी, कानपुर से आलोक मिश्रा को मैदान में उतारा जा सकता है. सूत्रों के मुताबिक वाराणसी सीट से कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन पीएम मोदी को टक्कर दे सकते हैं. इसके अलावा सहारनपुर से इमरान मसूद, प्रयागराज से पल्लवी पटेल और महाराजगंज से सु्प्रिया श्रीनेत चुनाव लड़ सकती हैं.

सूत्रों का कहना है कि लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों की दूसरी सूची अगले एक-दो दिन के भीतर जारी हो सकती है. इससे पहले कांग्रेस ने गत शुक्रवार को 39 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की थी, जिसमें पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी समेत कई वरिष्ठ नेताओं के नाम शामिल थे. राहुल गांधी एक बार फिर केरल की वायनाड सीट से चुनाव लड़ेंगे.

कांग्रेस की पहली लिस्ट में इन दिग्गजों के नाम

पहली लिस्ट में राहुल गांधी, भूपेश बघेल और शशि थरूर सहित अन्य नेताओं का नाम है. राहुल गांधी इस बार वायनालड सीट से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. वहीं, भूपेश बघेल को राजनादगांव से प्रत्याशी बनाया गया है. इस सूची में शशि थरूर का नाम भी शामिल हैं, जो तिरुवनंतपुरम से चुनाव लड़ेंगे. इस सीट पर थरूर लगातार तीन बार से सांसद हैं.

कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल को केरल के अलप्पुझा से चुनाव मैदान में उतारा गया है. यह सीट उन्‍होंने 2009 में जीती थी. वहीं कर्नाटक के उपमुख्‍यमंत्री डीके शिवकुमार के भाई डीके सुरेश को भी पार्टी ने चुनाव मैदान में उतार दिया है. डीके सुरेश बेंगलुरु ग्रामीण से चुनाव लड़ेंगे.

Share Now

\