लोकसभा चुनाव 2019: गिरिराज सिंह के बागी तेवर, कहा- सिर्फ नवादा सीट से ही लड़ूंगा चुनाव
गिरिराज सिंह सोमवार को इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि 'मैं इस पर बहुत कुछ नहीं कह सकता हूं. इस पर केवल प्रदेश अध्यक्ष ही कुछ कह सकते हैं. लेकिन वे इतना जरूर कहूंगा कि वह चुनाव लड़ेंगे तो सिर्फ नवादा सीट से ही लड़ेंगे. ये भारतीय जनता पार्टी के लिए उनका दो टूक जवाब है.
पटना: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बिगुल बज चुका है. सीटों के बटवारे को को लेकर एनडीए (बीजेपी, जेडीयू और एलजेपी) ने एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीटों का ऐलान किया. इस ऐलान के बाद बीजेपी ने अपने दो बड़े नेता शाहनवाज हुसैन और गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) इन नेताओं की सीटें सहयोगियों को दे दी है. गिरिराज सिंह की सीट सहयोगी पार्टी को दिए जाने पर उन्होंने पार्टी के प्रति कड़ा विरोध जताया है. उनका कहना है कि कुछ भी हो जाए वे नवादा सीट से ही लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे.
गिरिराज सिंह सोमवार को इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि 'मैं इस पर बहुत कुछ नहीं कह सकता हूं. इस पर केवल प्रदेश अध्यक्ष ही कुछ कह सकते हैं. लेकिन वे इतना जरूर कहूंगा कि वह चुनाव लड़ेंगे तो सिर्फ नवादा सीट से ही लड़ेंगे. ये भारतीय जनता पार्टी के लिए उनका दो टूक जवाब है. यह भी पढ़े: लोकसभा चुनाव 2019: गिरिराज सिंह को BJP ने दिया बड़ा झटका, नवादा से टिकट कटा, LJP के खाते में गई सीट
बता दें कि गिरिराज 2014 के लोकसभा चुनाव में नवादा लोकसभा सीट से विजयी हुए थे. लेकिन बिहार में रविवार को सीटों के बंटवारे की घोषणा के अनुसार नवादा लोकसभा सीट अब लोजपा के खाते में चली गयी है जिसके बाद से गिरिराज के बीजेपी को सीट साझा के तहत मिली बेगूसराय की सीट से चुनाव लड़ने की संभावना जतायी जा रही है. ज्ञात हो कि बिहार में एनडीए के बीच हुए गठबंधन के तहत तहत बीजेपी और जेडीयू 17 सीटों पर लड़ेंगी, वहीं एलजेपी के खाते में 6 सीटें आई हैं