Lok Sabha Elections Phase-6: दिल्ली समेत इन राज्यों में होगी वोटिंग, जानें तारीख, प्रमुख उम्मीदवार; यहां मिलेगी पूरी डिटेल
लोकसभा चुनाव के पांच चरणों की वोटिंग के बाद अब बारी छठे चरण के चुनाव की है. इस फेज में आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश की 58 लोकसभा सीटों पर 25 मई को मतदान होना है.
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के पांच चरणों की वोटिंग के बाद अब बारी छठे चरण के चुनाव की है. इस फेज में आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश की 58 लोकसभा सीटों पर 25 मई को मतदान होना है. इन 58 सीटों पर 889 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. हरियाणा में सबसे अधिक 223 और जम्मू-कश्मीर में सबसे कम 20 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. अधिकांश लोकसभा क्षेत्रों में मतदान का समय सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक है, लेकिन कुछ स्थानों पर समय में बदलाव किया गया है.
इस चरण में राजधानी दिल्ली की सभी सातों सीट पर चुनाव होने हैं. दिल्ली से सटे हरियाणा की भी सभी सीटों पर भी इस चरण में वोटिंग होनी है. Read Also- Delhi: 'बुर्का' पहनकर वोटिंग करने वालों की हो पहचान! बूथ पर महिला सुरक्षाकर्मियों की संख्या बढ़ाई जाए, BJP ने चुनाव आयोग से की मांग.
छठे चरण में कहां-कहां चुनाव
बिहार: वाल्मीकि नगर, पश्चिमी चंपारण, शिवहर, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, वैशाली, सीवान, महाराजगंज
दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली, चांदनी चौक, नई दिल्ली, पूर्वी दिल्ली, उत्तर पश्चिमी दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली
हरियाणा: अंबाला, कुरूक्षेत्र, सिरसा, हिसार, करनाल, सोनीपत, रोहतक, भिवानी-महेन्द्रगढ़, गुड़गांव, फ़रीदाबाद
जम्मू और कश्मीर: अनंतनाग-राजौरी
ओडिशा: भुवनेश्वर, पुरी, ढेंकनाल, क्योंझर (एससी), कटक, संबलपुर
उत्तर प्रदेश: सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अम्बेडकर नगर, श्रावस्ती, डोमरियागंज, बस्ती, संत कबीर नगर, लालगंज, आज़मगढ़, जौनपुर, मछलीशहर, भदोही
पश्चिम बंगाल: तमलुक, कांथी, घाटल, झाड़ग्राम, मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुरा, बिष्णुपुर
झारखंड: गिरिडीह, रांची, जमशेदपुर, धनबाद
प्रमुख उम्मीदवार
- बांसुरी स्वराज (बीजेपी): नई दिल्ली
- मनोज तिवारी (बीजेपी): उत्तर पूर्वी दिल्ली
- कन्हैया कुमार (कांग्रेस): उत्तर पूर्वी दिल्ली
- मनोहर लाल खट्टर (बीजेपी): करनाल
- राज बब्बर (कांग्रेस): गुड़गांव
- मेनका गांधी (बीजेपी): सुल्तानपुर
- दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' (बीजेपी): आजमगढ़
- धर्मेंद्र प्रधान (बीजेपी): संबलपुर
- महबूबा मुफ्ती (जेकेपीडीपी): अनंतनाग-राजौरी
2019 के चुनाव में इन सीटों में एक पर भी नहीं जीती थी कांग्रेस
2019 के चुनाव में कांग्रेस इन 58 सीटों में से एक भी नहीं जीत पाई. इसके विपरीत, बीजेपी ने पिछले चुनाव में 47 सीटों पर 40 प्रतिशत से अधिक वोट शेयर हासिल करते हुए 40 सीटें जीतीं थी.
बीजेपी को मजबूती
बीजेपी 30 सीटों पर प्रबल दावेदार है. इसका मतलब है कि पार्टी ने पिछले तीन चुनावों में कम से कम दो बार सीट जीती. हरियाणा में कांग्रेस केवल एक सीट रोहतक पर प्रबल दावेदार है. कांग्रेस ने 2009 और 2014 में यह सीट जीती थी लेकिन 2019 के चुनाव में वह 0.6 प्रतिशत के मामूली अंतर से बीजेपी से हार गई.