Lok Sabha Elections 2024: मतदान से पहले पीएम मोदी का बनारस के लोगों को संदेश, नव कशी के लिए एक नया रिकॉर्ड बनाइए!
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सातवें और आखिरी चरण की वोटिंग शनिवार 1 जून को होनी है. इसी चरण में प्रधानमंत्री मोदी के लोकसभा क्षेत्र वाराणसी में भी मतदान होना है. इससे पहले पीएम मोदी ने काशीवासियों के लिए खास संदेश भेजा है.
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सातवें और आखिरी चरण की वोटिंग शनिवार 1 जून को होनी है. इसी चरण में प्रधानमंत्री मोदी के लोकसभा क्षेत्र वाराणसी में भी मतदान होना है. इससे पहले पीएम मोदी ने काशीवासियों के लिए खास संदेश भेजा है. खास बात ये है कि प्रधानमंत्री का ये संदेश भोजपुरी भाषा में है. भोजपुरी में बोलते हुए, उन्होंने कहा, "इस बार काशी का चुनाव, नव कशी के निर्माण का चुनाव है, विकसित भारत का चुनाव है. काशी के लोगों को 1 जून को एक नया रिकॉर्ड बनाना है!" लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद झूमेगा शेयर मार्केट, PM मोदी बोले- प्रोग्रामर भी थक जाएंगे.
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर उन्होंने एक वीडियो जारी करते हुए लिखा, “काशी के सभी परिवारजनों को मेरा प्रणाम.” पीएम मोदी ने भोजपुरी भाषा में कहा, “काशी के लोगों को मेरा प्रणाम. काशी हमारे लिए भक्ति, शक्ति और निरक्ति की नगरी है. ये विश्व की सांस्कृतिक राजधानी है.” पीएम मोदी ने कहा, "कशी के प्रतिनिधि बनना, बाबा विश्वनाथ की कृपा और आप कशीवासियों के आशीर्वाद से ही संभव है. अब मौका है कशी के विकास को नई ऊँचाइयाँ देने का. ये तभी संभव होगा जब कशी के लोग 1 जून को अधिक से अधिक वोट करेंगे. युवाओं, महिला शक्ति और किसानों से खास अपील है."
1 जून के दिन नया रिकॉर्ड बनाना है
"आपके एक-एक वोट से बढ़ेगी मेरी ताकत"
पीएम ने कशी के लोगों से कहा, "आपके एक-एक वोट से मेरी ताकत बढ़ेगी, मुझे नई ऊर्जा मिलेगी. याद रखना, पहले वोट, फिर रिफ्रेशमेंट! मुझे याद है, मेरे नामांकन के दिन युवा पीढ़ी बहुत उत्साहित थी. अब ये उत्साह हर बूथ पर दिखना चाहिए, ये मेरा आग्रह है. पिछले 10 सालों में कशी युवा कल्याण और विकास की राजधानी बन गया है. एमपी स्पोर्ट्स प्रतियोगिता में आपका जोश देखकर मुझे गर्व हुआ."
"दशकों बाद, पूर्ण बहुमत वाली सरकार करने जा रही है हैट्रिक"
वाराणसी के लोगों को संदेश देने से पहले, पीएम मोदी ने पंजाब के होशियारपुर में कहा, "दशकों बाद ऐसा समय आया है जब पूर्ण बहुमत वाली केंद्र सरकार हैट्रिक करने जा रही है. गरीब कल्याण हमारी सरकार की प्राथमिकता है. इसके पीछे प्रेरणा है गुरु रविदास जी. पिछले 10 सालों में देश ने अभूतपूर्व विकास देखा है."
"देश में जब मजबूत सरकार होती है तो विदेशी सरकारें भी हमारी ताकत देखती हैं. वीरों की इस धरती के लोगों से ज़्यादा और कौन जानता है कि मजबूत सरकार क्या होती है. मजबूत सरकार वो होती है जो दुश्मन को हरा दे. जो दुश्मन के घर में घुसकर उसे मार डाले. जो भारत को आत्मनिर्भर और समृद्ध बनाए." पीएम मोदी के ये संदेश वाराणसी के लोगों में उत्साह और जोश भरने वाले हैं. उनके शब्दों में एक देशभक्ति और विकास की भावना साफ झलकती है.